SHIVPURI NEWS - श्रीमती सिंधिया ने शिवपुरी के युवा Influencers से की यह अपील,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया, अपने तीन दिवसीय प्रवास पर आज शिवपुरी पहुंची। अपने दिन की शुरुआत उन्होंने जनता से मिलने के साथ किया। इसके बाद वह माधव नेशनल पार्क पहुंची जहां उन्होंने युवा साथियों को जंगल सफारी करवाई और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिवपुरी शहर की सफाई की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है।

परिवार की कहानियां भी सुनाई

प्रियदर्शिनी सिंधिया ने युवा साथियों को अपने परिवार की कहानी भी सुनाई और बताया कि उन्हें जंगल में आना बहुत पसंद है और जंगल से हर मनुष्य को बहुत कुछ सीखने को मिलते हैं। हमें जंगल के हर भाग को इज्जत देनी चाहिए और जब जंगल का विकास होगा तभी आस पास के मनुष्य जीवन का भी विकास होगा।

सोशल मीडिया influencers को कहा कि एकजुट होकर समाज के मुद्दों पर बात करो

श्रीमती सिंधिया ने मौजूद सभी सोशल मीडिया influencers से आह्वान किया की वह सभी मिलकर समाज के मुद्दों पर बात करें। शिवपुरी को टूरिज्म हब के रूप में स्थापित करने के लिए भी उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि समाज के हर सदस्य को साथ मिलकर शिवपुरी को आगे लेकर जाना होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को सकारात्मक विषयों पर कार्य करना चाहिए और अगर इंदौर में सरकार एवं जनता साथ काम कर सकती है तो शिवपुरी में भी सरकार और जनता साथ काम कर के इसे साफ बना सकती है।