भोपाल। शिवपुरी जिले के पडोसी जिले गुना की रहने वाली एक युवती की शिवपुरी के बदरवास थाना सीमा में रहने वाले 2 युवकों ने फेक आईडी बनाकर उसकी फोटो एडिट कर अश्लील पोस्ट करना शुरू कर दी। युवती इन फोटो से परेशान होकर गुना के कैंट थाने में जाकर शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात युवको की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस ने साइबर सेल की मदद से 24 घंटे में ही युवकों की पहचान कर बदरवास थाने के बिजरौनी गांव से धर दबोचा। दोनों को पेश करने पर कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार गुना के कैंट थाना क्षेत्र की 23 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम की सोशल मीडिया पर फेक आईडी बना ली है। फोटो एडिट करके उस आईडी से अश्लील पोस्ट की जा रही है। पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया और छानबीन शुरू की। सायबर सेल की मदद से फेक आईडी बनाकर पोस्ट करने वालों को 24 घंटे में ही धर दबोचा।
फेक आईडी बनाने वालों की पहचान शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बिजरौनी निवासी सुनील कुशवाह उम्र 20 साल और चंदन कुशवाह उम्र 19 साल के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार को दो मोबाइल जब्त कर लिए हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।