SHIVPURI NEWS - मानीपुरा की बालिकाओं को आईटम शब्द बोलकर रील बनाने वाले युवकों पर FIR

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाने में 3 युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आज बुधवार को सुबह भीम आर्मी ने एक ज्ञापन पुलिस को सौंपा था। इस ज्ञापन में मानीपुरा में रहने वाले लोगों का लोअर क्लास और बालिकाओं को आईटम शब्द से निरूपित कर रील बनाकर 3 युवको ने वायरल कर दी थी। इस रील के वायरल होने के के बाद इन युवको को विरोध शुरू हो गया था।

जानकारी के अनुसार कोलारस के रहने वाले 3 युवकों ने एक बाइक पर बैठकर एक ब्लॉग बनाकर इंस्टा पर पोस्ट किया था। इस ब्लॉग में यह युवक कह रहे है कि हम जा रहे बस्ती और बस्ती मे करेंगे मस्ती,यहां लोअर क्लास के लोग रहते है और यह की बालिकाओं को आईटम शब्द से संबोधित किया था। इस वीडियो के वायरल होने के बाद इन युवको को खिलाफ सोशल पर महौल बनने लगा था।

आज कोलारस में भीम आर्मी ने एक इन युवकों के खिलाफ एक कोलारस की कोतवाली  कोलारस एक शांत व समाज के साथ रहने वाला कस्बा है जिसमें कुछ लोग दंगा पहला कर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे है सोशल मीडिया पर मानीपुरा एक निचली समाज का क्षेत्र है जिसमें जाटव समाज के लोगों का रहवास है जिसमें मानीपुरा के लोगों को लोअर क्लास व लोअर क्लास की बालिकाओं को आईटम जैसे शब्द बोलकर लड़कियों को छेड रहे है

मानीपुरा में सी.एम. राईज स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल है जिसमें सैकड़ों बालिकाएं अध्ययन करने आती है अगर इन मनचलों, मजनूओं, गुंडों द्वारा कोई अप्रिय घटना हुई तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन होगा इन्होने सोशल मीडिया के माध्यम के कोलारस नगर में रेड लाइट एरिया खोलने व जातिसूचक गाली-गलौज कर नगर को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिनके नाम है अनिल भदौरिया, आदित्य यादव, राज धाकड़ है अगर इन लोगों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन स्वयं होगा। इस ज्ञापन के बाद कोलारस पुलिस ने इन युवको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।