शिवुपरी। ग्वालियर-गुना ट्रैक पर मौजूद शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कोच के लिए डिस्प्ले व्यवस्था मैनुअल रूप से संचालित हो रही है। कई बार डिस्प्ले कोच की स्थिति सही नहीं बताते। इसके अलावा डिस्प्ले खराब भी हो जाते हैं। इस कारण रेल यात्रियों को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। समस्या को ध्यान में रखते हुए शिवपुरी के वकील ने डीआरएम भोपाल को पत्र लिखा है। समस्या से अवगत कराते हुए डिस्प्ले को ऑटोमेटिक कराकर समाधान की मांग रखी है।
शिवपुरी के एडवोकेट संजीव बिलगैया ने डीआरएम भोपाल को पत्र लिखा है। एडवोकेट बिलगैया का कहना है कि शिवपुरी रेलवे स्टेशन, वेस्ट सेंट्रल भोपाल के तहत आता है। शिवपुरी में केवल दो प्लेटफार्म हैं। रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के आने से पहले ट्रेन कोच की भौतिक स्थिति दर्शित करने के लिए डिस्प्ले बोर्ड को मैनुअल ऑपरेट किया जाता है। इस कारण कई बार ट्रेन कोच की वास्तविक भौतिक स्थिति डिस्प्ले बोर्ड पर शो नहीं हो पाती है।
कई बार तकनीकी गलती के कारण कुछ रेलवे कोच का डिस्प्ले शो होता ही नहीं है। ट्रेन आने से केवल 1 या 2 मिनिट पहले डिस्प्ले बोर्ड पर ट्रेन कोच का नंबर शो हो पाता है। इस कारण यात्री भगदड़ की स्थिति बन जाती है। भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका हो सकती है। हाल ही में दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म के अचानक बदले जाने से होने वाली भगदड़ में जनहानि हो चुकी है।
जीर्णोद्धार जल्द कराने और वैकल्पिक मार्ग की मांग
शिवपुरी रेलवे स्टेशन का वर्तमान में जीर्णोद्धार किया जा रहा है। नवीन निर्माण की स्थिति में है। स्टेशन पर निर्माण की स्थिति को जनता की सुविधा को देखते हुए तेज गति से निर्माण करने और निर्माण की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्लेटफार्म पर निकलने के लिए सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग बनाएं। इस संबंध में ठेकेदार को निर्देश दिए जाएं। रेलवे स्टेशन का काम जल्द पूरा हो और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्ग बनवाया जाए।