SHIVPURI NEWS - दारू के नशे पर सड़क पर​ गिरा,वाहन कुचल गया,DJ वाले बाबू की करंट से मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटनाओ में 2 मौत होने की खबर मिल रही है। कृष्ण पुरम कॉलोनी मे रहने वाला युवक दारू के नशे में सड़क पर गिर गया उसे एक वाहन ने कुचल दिया,वही नरवर थाना सीमा में डीजे चलाने वाले युवक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई।

बीते 20 फरवरी की शाम के समय कृष्ण पुरम कॉलोनी निवासी प्रहलाद जाटव बस स्टैंड क्षेत्र में शराब के नशे में था। प्रह्लाद नशे की हालत में सड़क पर बैठने और लेटने लगा। आसपास के लोगों ने उसे सड़क से हटाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं माना। इसी दौरान एक कार ने उसे कुचल दिया।

घायल प्रहलाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान आज उसकी मौत हो गई। पूरी घटना बस स्टैंड के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है। मृतक मूल रूप से सिरसौद थाना क्षेत्र के राजा की मुड़ेरी गांव का रहने वाला था।


डीजे बजाते समय युवक की मौत

नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर निवासी हरिशंकर कुशवाह मंगलवार की रात को अपने पार्टनर के साथ राजगढ़ गांव पहुंचा था। वह अमोला थाना क्षेत्र में एक बारात में डीजे बजाने की बुकिंग पर आया था।

बारात के दौरान हरिशंकर डीजे संचालित कर रहा था। उसका पार्टनर डीजे वाहन चला रहा था। इसी बीच हरिशंकर को तेज करंट लग गया। वह तुरंत डीजे वाहन पर बेहोश हो गया। घटना के बाद युवक को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।