SHIVPURI NEWS - ग्वालियर DIG का दौरा, सुनी पुलिसकर्मियों की समस्याएं, 3 थानेदार सम्मानित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वालियर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अमित सांघी ने शुक्रवार को शिवपुरी का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने बेहतर कार्य के लिए तीन थाना प्रभारियों को सम्मानित भी किया।

डीआईजी सांघी ने पिछोर थाना प्रभारी जितेंद्र मावई को 634 किलो गांजा पकड़ने के लिए, सुभाषपुरा थाना प्रभारी राजीव दुबे को लूट के मामले में आगरा के बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए और सिरसौद थाना प्रभारी मुकेश दुबोलिया को किसान से हुई लूट का खुलासा करने के लिए सम्मानित किया।

करैरा थाने के निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने महत्वपूर्ण रजिस्टरों और अपराध रिकॉर्ड का अवलोकन किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को जनसुनवाई में संवेदनशील रहने के निर्देश दिए और लंबित गिरफ्तारी वाले मामलों में तत्काल कार्रवाई करने को कहा।

मीडिया से बातचीत में डीआईजी सांघी ने कहा कि पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जाएगा। आगामी त्योहारों को देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। बीट सिस्टम को मजबूत करने के लिए आरक्षक स्तर पर भी जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बेहतर होगी।