SHIVPURI NEWS - CRPF जवान को खोड में राजकीय सम्मान के साथ किया सुपुर्द-ए-खाक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खोड गाँव मे आज गुरुवार को CRPF जवान को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्दे खाक किया गया। सीआरपीएफ जवान की डेंगू बुखार के कारण भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में निधन हो गया था। आज गुरुवार को जवान का पार्थिव शरीर जवान के गृह गांव पहुंचा था जहां राजकीय सम्मान के साथ जवान को सुपुर्दे खाक किया गया।

 जानकारी के मुताबिक शिवपुरी जिले के खोड़ क़स्बा निवासी अतीक अहमद खान पुत्र कदीर अहमद खान उम्र 40 साल हवलदार सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ के बीजापुर डिस्ट्रिक्ट 85वीं बटालियन में डी कंपनी में में नक्सलाइट एरिया में सेवा दे रहे थे।

सात- आठ दिनों पहले उन्हें बुखार आया था इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था यहां सेहत में सुधार नहीं होने और डेंगू बुखार के लक्षण पाए जाने इलाज चल रहा था। जहां आज उनकी डेंगू बुखार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। शहीद जवान का सन 2000 मे फौज में सिलेक्शन हुआ था और उसका 12 साल का एक बेटा है। 

दोपहर जोहर की नमाज के बाद किया गया सुर्पुद ए ख़ाक
बताया जा रहा है कि आज सुबह तिरंगे से लिपटा हुआ जवान का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ पहुच गया था। जवान की दोपहर बाद जौहर की नमाज के बाद सुर्पुद ए खाक किया गया। जवान की मईइत में खोड क्षेत्र के जनमानस के साथ रिश्तेदारो सहित लगभग 1 हजार लोग शामिल हुए।