SHIVPURI NEWS - पाल साहब ने केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से कहा कोलारस के CMO भ्रष्टाचारी हैं

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस नगर पालिका के सीएमओ भ्रष्टाचारी है,साथ में पार्षद मिले है और काम नही करते है,जनता परेशान हो रही है,कुछ ऐसा आवेदन क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर में पहुंचा है।

जानकारी के अनुसार कोलारस निवासी लेखन सिंह पाल ने कोलारस में बीते रोज आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोलारस नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय श्रीवास्तव ओर पार्षद ब्रज किशोर शिवहरे के खिलाफ एक शिकायती आवेदन सौंपा है।

आवेदन क्रमांक 204 के अनुसार गोपाल पाल के तीन पुत्र है लखन पाल गोविन्द पाल रघुवीर पाल सभी लोग वार्ड न0-12 के निवासी हूं हमारी आवास कुटीर का 2018 से 2025 तक हमें लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। CMO संजय श्रीवास्तव और हमारे वार्ड क्रमांक 12 का पार्षद ब्रज किशोर शिवहरे का कहना है कि आप जो चाहे वो कर लो जिस के पास जाना है वहा चले जाओ मै आप लोगो कि आवास कुटीर नहीं दूगा।

इसके विपरीत मेरे मोहल्ले में एक घर मे चार-चार कुटीर दिए है। हम गरीब लोगों को एक भी नहीं दी जा रही है महाराज साहब ना तो हमारे पास आयुष्मान कार्ड है और ना ही राशन पर्ची है और ना ही हमारे पिता श्री की आयु 65 वर्ष हो चुकी है उन्हें पेंशन भी नहीं दी जा रही है हमें सरकार का कोई भी लाभ प्राप्त नहीं हुआ।