SHIVPURI NEWS - इन्वेस्टर्स समिट भोपाल में CM सहित सभी उद्योगपति शिवपुरी की मोदी जैकेट पहनेगें

Bhopal Samachar

शिवपुरी भोपाल में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में देश दुनिया से उद्योगपति शामिल होने पहुंचे हैं। जिले में निवेश बढ़ाने के उद्देश्य से इसमें शिवपुरी जिले के भी 57 उद्योगपतियों ने पंजीयन कराया है। खास बात ये है कि इस समिट का दूसरा दिन एमएसएमई उद्योगों पर फोकस रहेगा। इसके लिए शिवपुरी जिले के बदरवास से स्पेशल जैकेट तैयार करके भेजी गई है। इन मोदी जैकेट को आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं 60 उद्योगपति पहनेंगे।

दरअसल जिले के बदरवास में तैयार होने वाली यह जैकेट पूरे देश में खासी चर्चित रही हैं। तीन साल पहले लगाई गई फैक्ट्री से अब ग्वालियर, अमृतसर, श्रीगंगानगर, जयपुर सहित कई राज्यों में जैकेट सप्लाई होती है। इस उद्योग को विस्तार देने के उद्देश्य से इसे समिट में विशेष रूप से प्रमोट किया जा रहा है। इसके तहत समिट के पहले ही बदरवास में शिवम कुमार संदेश कुमार एंड कंपनी को 60 स्पेशल जैकेट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए थे।

मोदी जैकेट दिया नाम
जैकेट विशेष रूप से समिट में दूसरे दिन शामिल होने वाले अतिथियों एवं उद्योगपतियों के लिए तैयार कराई गई है। इसे मोदी जैकेट नाम दिया गया है।

पिता ने की थी शुरुआत, बेटे ने किया अपग्रेड
बदरवास में मनोज अग्रवाल ने सबसे पहले जैकेट तैयार करने का काम शुरू किया था। वे जैकेट तैयार करने के साथ ही लोगों को प्रशिक्षण भी देते थे। हालांकि वह सादा जैकेट तैयार करते थे। अब उनके बेटे पुष्पेंद्र ने डिजाइनर जैकेट का काम शुरू किया। इनके द्वारा डिजाइनर जैकेट तैयार की जा रही है, जिसे यह जैकार्ड कहते हैं। इसके अलावा खादी, लीलन और चेक में भी जैकेट तैयार की जा रही है। खास बात
 ये है कि जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आए थे तो उनके द्वारा भी यहां की बनी जैकेट पहनी गई थी।


65 ने कराया रजिस्ट्रेशन
जिले से 65 उद्योगपतियों ने समिट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 19 उद्योगपति संभावित निवेशक है। जिनके द्वारा जिले में फूड प्रोसेसिंग, बायो फ्यूल सीएनजी यूनिट, कृषि उपकरण के साथ ही वायर मेकिंग की फैक्ट्री लगाया जाना प्रस्तावित है।

इनका कहना है
जिले के बदरवास से हमने 60 स्पेशल जैकेट तैयार कराकर समिट के लिए भेजी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित जो भी उद्योगपति आएंगे, वह मंगलवार को उसी जैकेट को पहनेंगे। इसके अलावा समिट स्थल पर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। - संदीप उईके, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र शिवपुरी।