SHIVPURI NEWS - जनपद CEO की तानाशाही के खिलाफ लामबंद हुए सचिव, आंदोलन की राह पर संगठन

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले की नरवर जनपद पंचायत में पदस्थ सचिवों ने सीईओ की मनमानी और तानाशाही रवैये के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सचिव संगठन ने आरोप लगाया है कि सीईओ द्वारा अनावश्यक रूप से दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उनका कार्य प्रभावित हो रहा है। सचिवों ने सीईओ पर आरोपी लगाते हुए बताया कि सप्ताह में दो से तीन समीक्षा बैठकों का आयोजन। अवकाश के दिनों में भी मीटिंग रखने की बाध्यता। कार्यालीन समय के बाद पंचायतों का निरीक्षण करना। किसी कारणवश मीटिंग में अनुपस्थित होने पर बिना कारण बताए वेतन रोकना।

वहीं संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की तानाशाही न केवल सचिवों के अधिकारों का हनन है बल्कि मानसिक प्रताड़ना भी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।सचिवों ने इस मुद्दे को लेकर सोमवार को कलेक्टर से शिकायत करने का निर्णय लिया है। यदि इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सचिव संगठन बड़े आंदोलन की तैयारी करेगा।