पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा के कांग्रेस के विधायक ने पोहरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले नरवर विकासखंड के स्कूलों का निरीक्षण किया। विधायक ने 5 स्कूलों के निरीक्षण किया इस निरिक्षण में 3 स्कूलों में ताले लगे मिले,विधायक कुशवाह ने मौके से नरवर बीआरसी को फोन लगाया तो बीआरसी अवस्था ने कार्यवाही नहीं करते हुए उल्टा विधायक से स्कूल बंद होने के सबूत मांग लिए।
जानकारी के अनुसार बीते रोज पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने अपने विधायक प्रतिनिधि अशोक रावत के साथ नरवर विकासखंड के ग्राम पंचायत नरौआ के शासकीय प्राथमिक विद्यालय शंकरिया की मड़ैया में दोपहर 3:20 बजे पहुंचे तो ताले लटके मिले,वही ग्राम पंचायत सोन्हर के शासकीय विद्यालय रामपुर में भी साढे तीन बजे स्कूल बंद मिला था। स्कूल के गेट पर ताले लटके थे।
ग्रामीणों ने बताया कि शंकरिया की मडैया में शिक्षक हिरदेश पाडें अनुपस्थित रहते है वही प्राथमिक विद्यालय रामपुर सोन्हर के शिक्षक प्रवीण पाठक तो केवल 26 जनवरी को झंडा वंदन करने आए थे,उसके बाद यह स्कूल नहीं खुला है। विधायक ने मौके से नरवर बीआरसी बीके अवस्थी को कॉल किया और स्कूल बंद होने की जानकारी दी तो बीआरसी अवस्थी ने स्कूल बंद होनेे के सबूत विधायक महोदय से मांग लिए। इस पर विधायक कुशवाह ने कहा कि मै स्कूल पर खडा हूं और यहां ताले लटके है ओर इससे बडा क्या सबूत चाहिए आपको।
विधायक कैलाश कुशवाह ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे घटनाक्रम से कलेक्टर साहब को अवगत करा दिया गया है। स्कूलों की व्यवस्था बिगड़ी हुई है शिक्षक स्कूल मे बच्चो का पढाने नही जाते है। अनुपस्थित शिक्षकों के नाम कलेक्टर शिवपुरी को दिए गए है और सस्पेंड करने की मांग की है।
शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना ने क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। शासकीय विद्यालयों में ताले लगे मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश है। विधायक ने भरोसा दिलाया कि इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी शिक्षकों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।