SHIVPURI NEWS - ASP के सामने वर्दी उतारने का प्रयास करने वाला आरक्षक सस्पेंड

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के दिनारा थाने में थनरा चौकी के आरक्षक ने एडिशनल एसपी और एसडीओपी के सामने अनुशासनहीनता कर दी। करैरा एसडीओपी के प्रतिवेदन पर एसपी शिवपुरी ने आरक्षक को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक एसपी अमन सिंह ने बुधवार को करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती के प्रतिवेदन पर दिनारा थाने की थनरा चौकी में पदस्थ आरक्षक योगेश मिश्रा को निलंबित कर दिया है। दरअसल एएसपी संजीव मुले व करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती 5 फरवरी को कानून व्यवस्था ड्यूटी के लिए दिनारा थाने पहुंचे।

एएसपी शिवपुरी के साथ थाना प्रभारी के कक्ष में बैठे थे। तभी थाना प्रभारी के जरिए आरक्षक योगेश मिश्रा को बुलाया जो काफी देर तक नहीं आया। पुनः बुलाने के बाद आया और देर से आने का कारण पूछा। इस पर आरक्षक अनर्गल बोलने लगा और वर्दी उतारने का प्रयास करने लगा। काफी आक्रामक होकर अफसरों के साथ अभद्रता करने लगा। इस घटना को अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए आरक्षक योगेश मिश्रा को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच किया है।