SHIVPURI NEWS - स्कूल की मान्यता में भ्रष्टाचार, ABVP ने किया जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी स्कूल शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि शिवपुरी का शिक्षा विभाग स्कूलों की मान्यता के संबंध में लापरवाही बरतता है। यह लापरवाही समय समय पर उजागर भी होती रहती है लेकिन इनको रोका नही जाता है। इस संबंध में एक 4 मांगो को लेकर ज्ञापन भी दिया और चेतावनी भी जारी की है।

जिला शिक्षा अधिकारी, शिवपुरी को स्कूली शिक्षा में व्याप्त कुछ विसंगतियों से अवगत कराया है इस दौरान एबीवीपी के मयंक रजक, कपिल गुर्जर, सूरज गुर्जर, दिव्यांश गोस्वामी, सौरभ भील, मयंक कलावत, अजय ओझा, अनिरुद्ध दुबे, लव धाकरे, मोहित रजक, राजा बाबू बड़ेरिया, आकाश प्रजापति, देव रघुवंशी, दिव्यांशु शर्मा, विकास गुर्जर, विकास जाट, नितिन धाकड़ आदि उपस्थित रहे

ये रही मांगें
जिले भर में अभी नवीन विद्यालयों को मान्यता दी जा रही है आपके संज्ञान में हो तो बहुत सारे विद्यालय ऐसे चल रहे है जो कि नॉर्म्स का पालन न करते हुए केवल शिक्षा का व्यवसाय कर रहे है, शिवपुरी नगर के अंदर ही हायर सेकंडरी के ऐसे कई विद्यालय है जो कि बिना खेल मैदान, बिना शिक्षकों के चल रहे है देखने में आया है की नवीन मान्यताओं में भी कुछ विद्यालय ऐसे है जिनके पास नियम अनुसार भवन, बीएड किए हुए शिक्षक आदि समेत अन्य व्यवस्था नहीं है, अभी हाल ही में कोलारस में एक छात्र ने आत्महत्या जिस विद्यालय के अध्यापक के कारण की उसके भी पास नियम अनुसार शिक्षक आदि नहीं थे ऐसे में कुल मिलाकर बात यही है कि ऐसे विद्यालयों को नवीन मान्यता न दी जाए दी गई है तो जांच कर ठोस कार्यवाही होनी चाहिए।

शिवपुरी के शासकीय विद्यालय सीएम राइस समेत अन्य विद्यालय भी छात्रों से हर वर्ष शाला संचालन शुल्क लेते है जो कि नियम अनुसार कही तय नहीं है उस पैसे का क्या उपयोग होता है किसी को जानकारी भी नहीं है ऐसे में ये भी छात्रों की जेब पर डाके जैसा ही है

शिवपुरी नगर समेत सभी कस्बों में शासकीय शिक्षक प्राइवेट कोचिंग संचालित कर रहे है ऐसे में उनपर ठोस कार्यवाही होना चाहिए, नवीन सत्र से ऐसी कोई कोचिंग संचालित मिली तो अभाविप कार्यकर्ता स्वयं उसको बंद करेंगे।

नवीन सत्र में किसी भी प्राइवेट विद्यालय में अनावश्यक फीस वृद्धि व प्राइवेट पब्लिकेशन की पुस्तकों का भार अभिभावकों पर न पड़े इसके लिए भी आप समिति बनाकर जिलेभर में निगरानी करेंगे कही भी ऐसा कोई विद्यालय करता पाया जाता है तो उसपर ठोस कार्यवाही भी आपके द्वारा सुनिश्चित हो कार्यकर्ताओं ने जिलेभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी है।