SHIVPURI NEWS - माध्यमिक शिक्षा मंडल की फाइनल की परीक्षा में 97 स्टूडेंट रहे गोल

Bhopal Samachar


शिवपुरी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की गई 9वीं, 11वीं की परीक्षा सोमवार को जिले के 71 हायर सेकंडरी स्कूलों में शुरू हो गई है। जिले के 220 स्कूलों में से 71 हायर सेकंडरी स्कूलों में सोमवार को 11वीं के हिंदी विषय के प्रश्न पत्र के साथ परीक्षा का आगाज हुआ।

जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ के निर्देश पर जिला परीक्षा के कंट्रोल रूम से जिले भर में परीक्षा की निगरानी की गई। जिला परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठोड ने बताया कि सोमवार को जिले के हायर सेकंडरी स्कूलों में आयोजित की गई 11वीं की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई।

परीक्षा में कुल दर्ज 7796 परीक्षार्थियों में से 7699 परीक्षार्थी शामिल हुए, वहीं 97 परीक्षार्थी गैर हाजिर रहे। परीक्षा में केंद्राध्यक्षों और सहायक केंद्राध्यक्षों द्वारा कड़ी निगरानी रखी गई, परीक्षा शांतिपूर्ण आयोजित हुई।

कल शुरू होगी 9वीं की परीक्षा
जिला परीक्षा प्रभारी राठौड़ का कहना है कि सोमवार को जिले के 71 हायर सेकंडरी स्कूलों में हिंदी की परीक्षा के साथ 11वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई, लेकिन कल 5 फरवरी को जिले के 220 हाई व हायर सेकंडरी स्कूलों में हिंदी की परीक्षा के साथ कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होगी।

नौवीं कक्षा की परीक्षाओं का समय सुबह 10 से 1 बजे तक रहेगा वहीं दोपहर में कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं के लिए संस्कृत विषय का प्रश्न पत्र होगा। उक्त परीक्षाओं में जिले के पुलिस थानों में प्रश्न पत्र रखे गए हैं जहां से केंद्राध्यक्ष की मौजूदगी में जिस विषय का प्रश्न पत्र होगा, इस विषय का प्रश्न पत्र थाने से निकालकर परीक्षा केंद्र पर लाया जाएगा।