शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाने में एक 20 साल के युवक के खिलाफ एक नाबालिग स्टूडेंट के बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता की उम्र 14 साल बताई जा रही है और वह 9वीं क्लास की स्टूडेंट है। युवक नाबालिग को अपनी बाइक से ग्वालियर मेला दिखाने के बहाने ले गया था और होटल में ले जाकर उसका बलात्कार कर दिया। छात्रा की रिपोर्ट पर फिजिकल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 14 साल की छात्रा ने परिजन के साथ फिजिकल थाने में नरवर के ग्राम कल्याणपुर निवासी मोहित रावत उम्र 20 साल पुत्र अशोक रावत के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज कराया। छात्रा ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से मोहित से दोस्ती हुई थी। ग्वालियर मेला घुमाने के बहाने मोहित 25 जनवरी को बाइक से ग्वालियर ले गया।
ग्वालियर में होटल ले जाकर किराए से कमरा ले लिया और जबरदस्ती गलत काम किया। वापस आने पर परिजन को सारी सच्चाई बताई। फिजिकल थाना पुलिस ने मोहित रावत के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 5 एल 6 तथा एससी-एसटी एक्ट की धारा 3 (1) (डब्लू) (ii) 3 (2) (व्ही) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया। पुलिस ने 1 फरवरी को कर्बला तिराहे से मोहित को गिरफ्तार कर लिया है। मोहित जिस बाइक एमपी 07 एनएच 6295 से छात्रा को ग्वालियर ले गया था, पुलिस ने बरामद जब्त कर लिया है।