SHIVPURI NEWS - गुना के आरक्षक कर रहे थे गांजे की तस्करी, 84 किलो गांजा सहित 2 कार जब्त

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने आज गांजे के तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में सबसे खास बात यह है कि पकड़े गए गांजे के तस्करों में से 2 बटालियन के आरक्षक है और गुना में पदस्थ है। पुलिस ने इन आरोपियो से 84 किलो गांजा और दो कारे भी जब्त किए हैं यह गांजे की गैंग शिवपुरी जिले के करैरा क्षेत्र में गांजा खपाने आए थे।

एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आई-20 कार में दो लोग गांजा लेकर बसई से पिछोर होते हुए करैरा आ रहे हैं। इसके आगे एक स्विफ्ट कार में तीन लोग रैकी कर रहे थे। पुलिस ने महुअर नदी पुल पर नाकाबंदी की। स्विफ्ट कार आने पर एक व्यक्ति भाग निकला। पुलिस ने दो लोगों को पकड़ लिया। इनकी पहचान उपेंद्र भदौरिया और सुरेंद्र अहिरवार के रूप में हुई। दोनों गुना की 26 वीं बटालियन में आरक्षक हैं। तीसरा आरोपी शंकर लोधी फरार हो गया।

इसके बाद आई-20 कार को रोका गया। इसमें से एक आरोपी भाग निकला। दूसरे आरोपी कमल सिंह राजपूत को पकड़ लिया गया। कार की डिग्गी से 42 पैकेट में 84 किलो गांजा मिला। इसकी कीमत 16.80 लाख रुपये है। फरार आरोपियों में शंकर लोधी और भारत जाटव शामिल हैं।

फरार आरोपियों को तलाश रही पुलिस
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बता दें कि सभी आरोपी दतिया जिले के रहने वाले हैं। पकड़ा गया मास्टर माइंड कमल सिंह राजपूत, भारत जाटव और आरक्षक सुरेंद्र अहिरवार बचपन के दोस्त हैं। एडिशनल एसपी संजीव मुले ने प्रेसवार्ता कर बताया कि आरोपियों से गांजे के स्रोत के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। साथ ही, आरोपी कमल सिंह राजपूत का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।