करैरा। खबर शिवपुरी जिले के करैरा पुलिस थाना क्षेत्र की हैं जहां करैरा पुलिस ने गांजे की खेती करने वाले युवक को गिरफ्तार किया,बताया जा रहा हैं कि युवक फसल के साथ गांजे की भी खेती करता था,जैसे ही इस संबंध में पुलिस को सूचना मिली तो वह तत्काल ही मौके पर पहुंचे और वहां पर एक युवक को होना पाया गया,जब युवक से लाइंसेंस के बारे में पूछा तो उसने कहा कि लाइसेंस नहीं जिसके बाद पुलिस युवक को उठाकर थाने ले आई और आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 109/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी ने बताया कि 9 फरवरी 2025 को मुखबिर द्वारा हमें सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक सालई नदी के किनारे वाले खेत में गन्ना एवं गेहूं की फसल के साथ—साथ अवैध मादक पदार्थ गांजा के हरे पेड़ लगाये हुए हैं मुखबिर के बताये हुए स्थान ग्राम टीला थाना करैरा पर पहुंचे और वहां पर एक युवक नजर आया। युवक को देख हमने उससे उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम खलक सिहं लोधी पुत्र हरनाम सिहं लोधी निवासी ग्राम टीला थाना करैरा होना बताया।
खेत पर तलाशी संदेही खलक सिहं के समक्ष ली गई तो खेत मे जगह-जगह हरे गांजे के छोटे बडे पत्तीदार पेड गांजे के काफी मात्रा मे खडे है पेड उगाने व विक्रय करने के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा गया तो उसने कोई लायसेंस न होना बताया गांजा को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी खलक सिहं लोधी पुत्र हरनाम सिहं लोधी उम्र 50 साल निवासी ग्राम टीला थाना करैरा जिला शिवपुरी के विरूद्ध अप.क्र. 109/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।
बरामद माल–
01. 83 किलो 216 ग्राम गांजा कीमती 08 लाख 30 हजार रुपये ।
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई , उनि रामानंद पचौरी ,सउनि चरन सिहं,सउनि सुबोध टोप्पो,प्रआर 391 मोहन सिहं, प्रआर रवि मांझी, आर 900 विकास ,आर 1011 संदीप चौहान, आर.338 हरेन्द्र गुर्जर, आर 895 राधेश्याम सिहं जादौन ,आर 965 सुरेन्द्र रावत , आर 1165 मत्स्येन्द्र गुर्जर , आर मलखान ,आर.चा. 117 रामअवतार गुर्जर सराहनीय भूमिका रही।