SHIVPURI NEWS - सूने घर से 80 हजार रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवर चोरी

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा क्षेत्र में स्थित किसान के सूने घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए 80 हजार रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोलारस उप जेल के सामने रहने वाले लखन लाल (58) पुत्र भगवान लाल कुशवाह ने बताया कि मेरा कुछ ही कदम की दूरी पर खेत है। जहां पर मैं रविवार की रात फसल में पानी देने गया था और रात को वहीं रुक गया। मेरी पत्नी प्रेम कुशवाह पास ही में मेरी बच्ची की ससुराल में रुकी हुई थी।

सुबह जब मैं अपने खेत से पत्ता गोभी को लेकर मंडी पहुंचा और वहां से लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और ताला टूटा पड़ा है। घर के अंदर की तलाशी ली तो पता चला कि घर में रखे 80 हजार रुपए नगद पत्नी की एक जोड़ी सोने के बाला, करधौनी चांदी 500 ग्राम, 100 ग्राम चांदी का गुच्छा, गजरा चांदी का एक तोला सोने का तियाना कीमत करीब 3 लाख चोरी कर ले गए।