SHIVPURI NEWS - 80 लाख की चोरी ट्रेस करने पुलिस की लगी आधा दर्जन ​​टीम

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के प्रसिद्ध ईस्टर्न हाइट स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के सिद्धेश्वर टेक पर स्थित घर पर हथियारबंद बदमाशों ने 80 लाख की चोरी की वारदात बीते 2 दिन पूर्व चौकीदार को बंधक बनाकर कारित की थी। फिजिकल थाना सीमा मे हुई इस चोरी की घटना के बाद अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। लेकिन फिर भी पुलिस की आधा दर्जन टीमें शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

सुबोध अरोरा के बीते रोज अज्ञात नकाबपोश बदमाश चौकीदार बाबूलाल आदिवासी को बंधक बनाकर मकान के अंदर रखी अलमारी से हीरे व सोने सहित चांदी के 80 लाख रुपए कीमत के जेवरात चुराकर ले गए थे। मामले में फिजिकल पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में शहर की कोतवाली, फिजिकल, देहात, सुभाषपुरा, सतनवाड़ा सहित साइबर टीम बदमाशों के सुराग पाने में दिन-रात लगी हैं।

सुभाषपुरा में कुछ इलाकों जहां पारदी गिरोह के लोग रहते हैं, वहां भी पुलिस ने दबिश दी, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके अलावा हर संभव जगह पर पुलिस हाथ पैर मार रही है।

यह बोले जिम्मेदार
मामले से जुड़े कुछ क्लू मिले हैं। जिन पर काम चल रहा है। मैंने पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क देकर लगाया है। हमारा प्रयास है कि जल्द ही मामला ट्रेस हो।
अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी।