SHIVPURI NEWS - विवाहिता के कपड़े उतारकर, 7 लोगों ने उल्टा टांग कर की मारपीट - शिकायत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे पड़ोसियों ने मेरे कपड़े उतारकर मुझे उल्टा टांग कर मेरे साथ मारपीट की गई और मेरी इज्जत के साथ बर्बरता की गई,जिसके कारण मेरी पूरी बॉडी पर गहरी चोटें आई हैं। महिला ने बताया कि हमारी काफी समय से पुरानी रंजिश चल रही थी,तभी पड़ोसियों ने मुझे घर पर अकेला पाकर मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की गई। जिसके शिकायत मैंने भौंती थाने पर की थी,लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की हैं।

जानकारी के अनुसार मुन्नी बाई पत्नी ओमप्रकाश लोधी निवासी ग्राम किल्लार विजयपुर थाना भौती जिला शिवपुरी ने बताया कि 05 फरवरी 2025 की बात है मैं अपने घर पर अकेली थी तभी करीब शाम 07 बजे की बात है घनश्याम पुत्र रामदयाल, विशाल पुत्र घनश्याम, मुसाब पुत्र घनश्याम, वीकेश पुत्र छोटेलाल, उन्मान सिंह पुत्र बद्री, रिंकू पुत्र उन्मान निवासीगण ग्राम किलर विजयपुर थाना भाँती एवं अन्य दो-तीन लोगों द्वारा मुझको गहन व गंभीर रूप से मारपीट करने एवं सभी आरोपीगण द्वारा छत पर फेंक कर जान से मारने की कोशिश की गई।

कई हथियार लेकर आये थे आरोपीगण
सभी आरोपीगण एक राय होकर कुल्हाडी, लोहे का सरिया लेकर आये और मुझको छत पर से फेंक दिया और खींचकर अपने घर की ओर ले गये तथा लोहे की सरिया से गहन व गंभीर रूप से मारपीट कर दी तथा मेरे कपडे उतार कर मेरी इज्जत के साथ बर्बरता की गई और मुझ को पेड़ से उल्टा टांग दिया। उक्त घटना मेरी ननद रूकमा पत्नी वीर सिंह ने देखी है। उक्त घटना की शिकायत डायल 100 की गई जिस पर पुलिस चौकी खोड के पुलिस वाले मुझे चौकी लेकर पहुंचे। लेकिन हमारी एफआईआर नहीं ली गई।

डरी हैं विवाहिता,इज्जत के साथ बर्बता
मेरे परिजन मुझे शिवपुरी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे,वहां मेरा उपचार जारी हैं। मैं काफी भयभीत डरी हुई हूं,मुझे डर हैं कि कहीं मेरे साथ फिर से कोई अनहोनी ना हो जाये। इसीलिए आरोपियों पर कार्यवाही की जायें।