SHIVPURI NEWS - एयरपोर्ट बनेगा 600 बीघा में,182 बीघा पार्क और 125 निजी जमीन का होगा अधिग्रहण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के झांसी रोड पर स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट में बदलने की प्रक्रिया पर तेजी से काम शुरू हो चुका है,एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट बनाने के लिए राजस्व विभाग में आवेदन कर जमीन की डिमांड की है। हवाई पट्टी से एयरपोर्ट को डबलव करने के लिए लगभग 600 बीघा जमीन की आवश्यकता है। इसके लिए 182 बीघा जमीन माधव नेशनल पार्क की जमीन को अधिग्रहण किया जाएगा वही 125 बीघा जमीन निजी जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विमानन मंत्री रहते शिवपुरी में एयरपोर्ट की कवायद शुरू की, जिसकी प्रक्रिया एक-एक करके आगे बढ़ रही है। मध्यप्रदेश सरकार से चार माह पहले एमओयू साइन होने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाने जमीन के लिए आवेदन कर दिया है। प्रशासन द्वारा राजस्व जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। शेष जमीन नेशनल पार्क शिवपुरी, सामान्य वन मंडल और कुछ जमीन निजी है। निजी जमीन मुआवजा देकर अधिग्रहित होनी है। जैसे ही जमीन मिलेगी, एयरपोर्ट बनाने की दिशा में काम की शुरुआत हो जाएगी। वर्तमान में हवाई पट्टी 900 मीटर लंबी है अब 1500 मीटर हवाई पट्टी का निर्माण होगा।  यही वजह है कि शिवपुरी में अभी तक बड़े प्लेन नहीं उतरा करते थे, छोटे चार्टर प्लेन अथवा हेलीकॉप्टर से ही अभी तक शिवपुरी में वीआईपी की आमद होती रही है।

125 बीघा जमीन निजी, मुआवजा देकर अधिग्रहित होनी है

मौजूदा हवाई पट्टी का 900 मीटर रनवे है। जिसकी करीब 24 बीघा जमीन है। प्रशासन को मौजूदा हवाई पट्टी के साथ राजस्व विभाग से कुल 287 बीमा जमीन आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। नेशनल पार्क की जमीन के लिए विभाग स्तर पर जमीन आवंटन होना है। सामान्य वन मंडल की करीब 22 बीघा जमीन है, जिसकी भी वन विभाग से आवंटित होना है। जबकि 124 बीघा जमीन निजी है, जिसका मुआवजा देकर अधिग्रहण किया जाना है।

पहले चरण में शिवपुरी में 19 सीटर विमान उतरेंगे

मप्र सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच 10 अक्टूबर 2024 को एमओयू शक्षन हुआ था। शिवपुरी में एयरपोर्ट बनाकर संचालन और रखरखाव तथा संचार नेविगेशन निगरानी व हवाई यातायात प्रबंधन सेवाएं संचालित की जाएंगी। शिवपुरी एयरपोर्ट का समग्र विकास कर प्रारंभिक चरण में 19 सीटर विमान उतरेंगे। भविष्य में एटीआर-72 प्रकार के विमान के लिहाज से एयरपोर्ट को विकसित करना है।

लोकसभा चुनाव से पहले 45 करोड़ रुपए मंजूर

विमानन मंत्री रहते केंद्रीय मंत्री  सिंधिया ने शिवपुरी में एयरपोर्ट के लिए 45 करोड़ रु. मंजूर कर दिए थे। जमीन उपलब्ध होने के बाद एयरपोर्ट विकसित करने में कितना खर्चा आएगा, यह एस्टीमेट के आधार पर पता चलेगा। एमओयू साइन होने के पांचवें महीने से जमीन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।

इनका कहना है
जमीन के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से आवेदन किया गया है। उपलब्ध राजस्व जमीन आवंटित की जा रही है। एयरपोर्ट के लिए शेष जमीन नेशनल पार्क, सामान्य वनमंडल की है जिसकी विभाग स्तर पर प्रक्रिया होगी। अधिग्रहण प्रक्रिया के बाद निजी जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।  
रविंद्र कुमार चौधरी, कलेक्टर शिवपुरी