SHIVPURI NEWS - 5 साल की नाबालिग का बलात्कार, अस्पताल में भर्ती

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा मे आने वाले गांव मे निवास करने वाली एक 5 साल की मासूम के बलात्कार होने की खबर मिल रही है। आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है। इस घटना के बाद मासूम को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार दिनारा थाना सीमा मे आने वाले ग्राम आवास डेरा में निवास करने वाली 5 साल की मासूम घर के बाहर खेल रही थी,तभी पड़ोस मे रहने वाला एक 16 साल का युवक आया और मासूम से कहा कि तुम्हारे पापा बुला रहे है। मासूम पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ चली गई। बताया जा रहा है कि उक्त नाबालिग युवक एक सुनसान पटौर में मासूम को ले गया और उसके साथ बलात्कार कर दिया। यह घटना दोपहर एक बजे की बताई जा रही है।

मासूम का पिता झांसी था भर्ती

बताया जा रहा है कि मासूम का पिता झांसी में भर्ती था घर पर उसकी मॉ अकेली थी। मोहल्ले मे एक शादी होने के कारण सभी मोहल्ले वाले इस शादी में बिजी थे। मासूम घर के बाहर खेल रही थी तभी उक्त नाबालिग युवक आया और मासूम से बोला की तुम्हारे पास बुला रहे और और गांव में एक सूनसान मकान में ले गया और उसका बलात्कार कर दिया। फिलहाल मासूम को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।  

मासूम का भाई पहुंचा था

जानकारी मिल रही है कि पीडिता का भाई उम्र 8 साल उसे तलाशते तलाशते इस सूनसान मकान मे पहुंच गया था। जहां यह पीडिता उसे रोते मिली। अपनी बहन की यह हालत देखकर वहा चिल्लाने लगा। इस शोर के कारण वहां सभी मोहल्ले वासी एकत्रित हो गए थे। इस मामले में दिनारा थाना प्रभारी अमित चर्तुवेदी का कहना है कि आरोपी युवक नाबालिग है और उसे राउंड करने की कोशिश जारी है।