शिवपुरी। शिवपुरी जिले के प्राथमिक शासकीय विद्यालय के शिक्षक रमेश यादव ने फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट की दम पर नौकरी प्राप्त की थी,जांच उपरांत शिक्षक का दिव्यांग सर्टिफिकेट शून्य कर दिया और उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया,लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण अभी तक शिक्षक पर आपराधिक मामला दर्ज नही किया है। शिक्षक ने कूटरचित दस्तावेजों की दम पर नौकरी प्राप्त कर 5 साल नौकरी कर लाखों रुपए का प्राप्त किए है यह वेतन वापिसी ली जाए।
पोहरी के जाखनौद गांव के रहने वाले राजेंद्र यादव ने कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र चौधरी को एक शिकायत की है। इस शिकायत में उल्लेख है कि प्राथमिक शासकीय विद्यालय आमई मे प्राथमिक शिक्षक रमेश यादव की सन 98 मे दिव्यांग कोटे से नौकरी लगी थी।
कलेक्ट्रेट के पत्र क्रमांक/ शिकायत / 2022 / 433 दिनांक 25 जनवरी 2023 को दो सदस्यीय जांच दल रमेश यादव के द्वारा नौकरी में प्रयुक्त दिव्यांग सर्टिफिकेट की जांच करने हेतु गठित किया गया। जांच के दौरान शिक्षक रमेश यादव जो दिव्यांग कोटे से प्रा.शा. शिक्षक की नौकरी फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट शासन को चूना लगा कर रहे थे जांच के दौरान रमेश यादव कि दिव्यांगता एवं सर्टिफिकेट में दिव्यांगता शासन के नियमानुसार नहीं थी तथा उक्त शिक्षक रमेश यादव नौकरी करने में अपात्र पाये गये जिसके उपरांत श्रीमान के पत्र क्रमांक / स्थापना / 2023 / 5894 दिनांक 13.09.2023 के द्वारा रमेश यादव पुत्र भगवान सिंह यादव शिक्षक प्रा.शा. वि. आमई को शिक्षक के पद से वखर्खास्त कर दिया गया।
पूर्व में जिस फर्जी सर्टिफिकेट से रमेश यादव द्वारा दिव्यांग कोटे में नौकरी प्राप्त की गयी थी उक्त सर्टिफिकेट में दिव्यांगता शासन के पात्रता अनुसार नहीं थी फिर भी 1998 से लेकर 13 सितंबर 2023 तक शासन के साथ धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये वेतन के रूप में प्राप्त किये जिसके विरूद्ध आज दिनांक तक कोई भी वसूली संबंधी कार्यवाही एवं अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं किया गया।
शिकायत कर्ता ने कलेक्टर शिवपुरी से निवेदन किया है कि शासन एवं प्रशासन के साथ धोखाधड़ी करने वाले एवं करोड़ों रुपये का वेतन अवैध रूप से डकारने वाले कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेजों की रचना कर धोखाधड़ी करने वाले कथित फर्जी दिव्यांग शिक्षक रमेश यादव के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं कूट रचना कर बनाये गये दस्तावेजों के इस्तेमाल कर लाभ अर्जित करने पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने एवं शासन की लाखों रुपये की राशि वसूलने की कार्यवाही करने हेतु पुलिस थाना पोहरी को निर्देशित करने की कृपा करें।