शिवपुरी। किशोर ने हैवानियत दिखाते हुए एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची का बलात्कार कर दिया। हैवान बने किशोर के सामने बच्ची चीखती-चिल्लाती रही,लेकिन हैवान को कोई फर्क नहीं पड़ा और उसने मासूम का बड़ी बेरहमी के साथ बलात्कार कर दिया। साथ ही बता दें कि पूरे ढाई घंटे बाद परिजन बच्ची की तलाश कर पाये। जब बच्ची को मां ने देखा तो वह रोने लगी। इसके बाद बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया,जहां से उसे रात में ग्वालियर रेफर कर दिया गया।
वहीं मासूम को न्याय दिलाने के लिए दिनारा की जनता सड़कों पर उतर आई और बच्ची को न्याय दिलाने की दिनारा पुलिस प्रशासन से मांग की,हालांकि बलात्कारी आरोपी नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर लिया है। अब दिनारा की जनता पुलिस प्रशासन से मांग कर रही हैं कि उसको पकड़कर उसका जुलूस निकाला जाये और उसका प्राइवेट पार्ट काटा जाये।
इसी के क्रम में जनता की ने यह मांगें रखीं
जनमानस ने प्रशासन से मांग रही है कि निर्भया कांड में भी एक आरोपी नाबालिग था। देश के सर्वोच्च न्यायालय ने उसे बालिग की तरह ही ट्रीट करके सजा सुनाई थी। इस मामले मे आरोपी की उम्र 16 साल से अधिक है इसलिए इस मामले में नाबालिग को नाबालिग ना समझा जाए।
इस जघन्य अपराध करने वाले आरोपी का कस्बे में काला मुंह करके अर्धनग्न कर जुलूस निकाला जाए। जिससे हमारी बहन बेटियों पर गंदी नजर रखने वाले लोगों का इस जुलूस से सबक मिल सके। दिनारा में 10 साल पूर्व भी 3 साल की एक मासूम के साथ ऐसा हैवानियत वाला काम हुआ था उस मामले मे आरोपी को सजा नही हुई है इसलिए इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए। ऐसे जघन्य अपराध के पीछे नशे का बहुत बडा कारण होता है यहां भी अपराधी शादी में शामिल होकर नशा करके आया था। इसलिए दिनारा पुलिस क्षेत्र मे बिक रही अवैध दारू के धंधे पर नकेल कसे।