SHIVPURI NEWS - शिव की शादी,महाकाल बनेंगे दूल्हा, 5 उत्सव का ड्रेस कोड जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिव की नगरी शिवपुरी में आने वाली महारात्रि के महापर्व पर शिवपुरी के नगर पिता के रूप में पहचाने वाले सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर 5 दिवसीय कार्यक्रम किए जाएंगे,इसमें महाकाल बाबा को दूल्हा बनाए जाएंगे,शुभ विवाह की रूपरेखा की तैयारी हो गई है इस विवाह में शामिल होने वाली महिलाओं का ड्रेस कोड भी जारी कर दिया गया है।

महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर देवता सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, मेला ग्राउंड में भक्त मंडल की बैठक आयोजित की गई, जिसमें महिला संगठन पदाधिकारी और अन्य सामूहिक रूप से मौजूद लोगों ने पांच दिवसीय महाशिवरात्रि कार्यक्रमों का निर्धारण किया। इस बार महाशिवरात्रि पर 30 सालों बाद विशेष पंचगन महापुरुष नाद महायोग बन रहा है, जिससे इस आयोजन की महत्ता और भी बढ़ गई है। आयोजन समिति के सदस्य और पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष महाशिवरात्रि पर भगवान महाकाल की विशेष आराधना की जाएगी।

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर पर उज्जैन महाकाल की तर्ज पर पांच दिवसीय महाशिवरात्रि का आयोजन किया जाएगा। इसमें भगवान शिव के पांच स्वरूपों के दर्शन होंगे और भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें हल्दी, मेहंदी और विवाह की रस्में निभाई जाएंगी। शास्त्रों के अनुसार, इस विशेष योग में शिव पूजा और अर्चना से अनंत गुना फल प्राप्त होता है। महाशिवरात्रि के इस खास आयोजन में भक्तों के लिए आकर्षक कार्यक्रम और विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के दौरान भक्तों को एक अलग अनुभव मिलेगा, जो 30 वर्षों बाद बन रहे इस दुर्लभ योग का साक्षी बनेंगे।

भोले बाबा का शादी महोत्सव 23 से 26 फरवरी तक

23 फरवरी (रविवार) - शाम 4 बजे की लगन और रिंग सेरेमनी
24 फरवरी (सोमवार) - हल्दी का महोत्सव (पीले रंग की साड़ी पहनकर आएं)
25 फरवरी (मंगलवार) - मेहंदी और महिला संगीत (ग्रीन या मेहंदी रंग की साड़ी पहनकर आएं)
26 फरवरी (बुधवार) शाम 7 बजेः भोले बाबा की जयमाला और शादी (लाल रंग की साड़ी पहनकर आएं, जो मैया की चुनरी यात्रा में पहनी गई थी)

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का होगा विशेष श्रृंगार

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दौरान भगवान शिव का फूलों से विशेष श्रृंगार किया जाएगा। साथ ही हल्दी और मेहंदी के कार्यक्रम भी विशेष रूप से आयोजित किए जाएंगे। विवाह के माहौल को महसूस करने के लिए रात्रि जागरण का आयोजन भी किया जाएगा, जैसा कि शादी के घर में होता है।