शिवपुरी। शिवपुरी शहर की देहात थाना पुलिस ने आज एक स्मैक के तस्कर को गिरफ्तार किया है,तस्कर से 5 लाख रुपए की स्मैक बरामद हुई है। देहात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति फॉरेस्ट चौकी के पास लालू की कोठी के कच्चे रोड पर एक व्यक्ति स्मैक बेचने की फिराक में खडा है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोहरी के जाखनौद गांव निवासी 36 वर्षीय ब्रिजेश गिर गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से 40 ग्राम स्मैक बरामद की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव के अनुसार, आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी पर 8 मामले दर्ज, 7 चोरी के
आरोपी के खिलाफ पहले से ही 8 मामले दर्ज हैं, जिनमें 7 चोरी के हैं। पिछले कुछ महीनों में देहात पुलिस ने तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर 124 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाता था और किन लोगों तक इसकी आपूर्ति करता था।