SHIVPURI NEWS - 550 बीघा में नया इंडस्ट्री एरिया स्थापित करने की तैयारी,पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर से मात्र 20 किलोमीटर दूरी पर स्टेट हाइवे पर 550 बीघा क्षेत्र नए इंडस्ट्री एरिया स्थापित करने की तैयारी चल रही है। इसके लिए जमीन का सीमांकन हो चुका है और औद्योगिक केंद्र विकास निगम द्वारा कंसल्टेंट नियुक्त कर लेट आउट बनवाया जा रहा, प्रशासन ने सीमांकन कराकर सर्वे कराया पूरा

शिवपुरी से 20 और पोहरी से मात्र 11 किलोमीटर

पोहरी विधानसभा क्षेत्र के शिवपुरी श्योपुर स्टेट हाइवे पर स्थित शिवपुरी शहर से 20 किलोमीटर की दूरी पर परिच्छा गांव में  12 साल पहले 550 बीघा जमीन औद्योगिक केंद्र विकास निगम को प्रदान कर दी थी। अब इस 110 हेक्टेयर जमीन का पुनः:सीमांकन कराया जा चुका है। अब लेट आउट और डीपीआर पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले समय में परिच्छा में मल्टी परपज इंडस्ट्री लग सकेंगी। जिला मुख्यालय शिवपुरी से परिच्छा गांव की दूरी 20 किमी है, जबकि पोहरी अनुविभाग से 11 किमी दूरी रह जाती है। उद्योग इकाइयां लगने के साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

मुंबई की कंसल्टेंट एजेंसी को डीपीआर का काम सौंपा है

जानकारी के मुताबिक औद्योगिक केंद्र विकास निगम (आईईडीसी) ग्वालियर ने इस जमीन का मुंबई की कंसल्टेंट एजेंसी को डीपीआर का काम सौंपा है।  IIDC ग्वालियर ने साल 2012 में प्रशासन से आवंटित जमीन का पुनः सीमांकन कराकर सर्वे भी करा लिया है। अब कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा ले आउट तैयार किया जा रहा है। ले-आउट के आधार पर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार होगी। डीपीआर से उद्योग क्षेत्र विकसित करने मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर प्लॉट आवंटित होंगे।

जरूरत के हिसाब से इंडस्ट्री लगा सकेंगे लोग

मल्टी परपज उद्योग इकक्षयों के लिए बिजली, सड़क, पानी, सुरक्षा से जुड़े कार्य कराकर नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। जरूरत के हिसाब से लोग प्लॉट आवंटित कराकर इंडस्ट्री स्थापित कर सकेंगे।

इंडस्ट्री बनने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार मिलेगा

शिवपुरी-गोरस स्टेट हाइवे किनारे परिच्छा अहीर में उद्योग क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। 7 मीटर का स्टेट हाइवे अब 10 मीटर चौड़ा बनने जा रहा है, जो इंडस्ट्री लगाने वालों को फायदेमंद हेगा। वहीं अलग अलग इंडस्ट्री लगने से क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पोहरी क्षेत्र में लोग खेती पर ही आधारित हैं। रोजगार के लिए युवा पलायन कर जाते हैं।

जल्द ही परिणाम सामने होंगे

परिच्छा गांव में आवंटित 110 हेक्टेयर जमीन का सीमांकन कराया है। कंसल्टेंट एजेंसी ने सर्वे लगभग कर लिया है। अब ले आउट और डीपीआर भी बनवा रहे हैं। यहां मल्टी परपज इंडस्ट्री के लिए प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। गुरावल में भी 29 हेक्टेयर जमीन में मल्टी प्रॉडक्ट इंडस्ट्री की कवायद कर रहे हैं। जल्द ही परिणाम दिखेंगे।
पीसी सिन्हा, कार्यकारी निदेशक, औद्योगिक केंद्र विकास निगम ग्वालियर