खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाने में एक 26 साल की विवाहिता की फरियाद पर ससुरालियों पर दहेज एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। विवाहिता का का आरोप था कि दहेज में 5 लाख रुपये नकद और कार की मांग पूरी न होने से नाराज ससुराल वालों ने नवविवाहिता को घर से निकाल दिया।
पूजा की शादी 26 जनवरी 2023 को हुई थी, और उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था। शादी के शुरुआती कुछ महीनों तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में पति और ससुर के व्यवहार में परिवर्तन आ गया और पूजा के साथ मारपीट की जाने लगी। पूजा ने बताया कि उसके पति और ससुर ने दहेज में 5 लाख रुपए नकद और एक कार की मांग की थी।
जब उसने यह रकम और सामान देने में असमर्थता जताई, तो ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया और घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पूजा अपने मायके नंदपुर चली गई, जहां रिश्तेदारों ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। गुरुवार को पूजा ने खनियाधाना थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पति नरेंद्र झा और ससुर सिरनाम झा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया।