शिवपुरी। शिवपुरी जिले पिछोर नगर में 08 फरवरी को श्रीमंत सरकार ने जन दरबार का आयोजन किया था। श्रीमंत सरकार के इस आयोजन से पीठ फेरते ही आवेदन जमीन पर पडे मिले,इसकी सोशल पर वीडियो भी वायरल हुई थी,इस मामले में सरकारी पक्ष का कहना था कि यह आवेदन कुछ युवकों ने छीन कर जमीन पर फेंके थे,मामले ने तूल पकड़ा तो 5 शासकीय कर्मचारियों पर गाज गिर गई,अब इस मामले मे नया मोड़ आया है,भाजपा नेता सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार पिछोर कैलाश चंद्र मालवीय ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई कि 08 फरवरी को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम के दौरान टोकन वितरण एवं पंजीयन काउंटर पर दल के सदस्यों द्वारा आवेदकों द्वारा दिए गए आवेदनों पर टोकन नंबर देकर ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा था।
इसी बीच वहां शिवम पांडेय पुत्र स्व. दिनेश पांडेय निवासी खनियाधाना एवं भाजपा कार्यकर्ता ओमप्रकाश चौधरी पुत्र रामचरण चौधरी निवासी राजा महादेव कस्बा पिछोर सहित तीन अज्ञात व्यक्ति आए। उन्होंने काउंटर के सदस्यों के द्वारा किए जा रहे पंजीयन एवं टोकन वितरण कार्य में व्यवधान उत्पन्न करते हुए काउंटरों पर रखे आवेदनों की छायाप्रति लेकर भाग गए।
इसके साथ ही उक्त व्यक्तियों के उपस्थित दल के सदस्यों को डरा धमका कर उनके साथियों के द्वारा वीडियोग्राफी करवाई गई और काउंटर पर रखे हुए कई आवेदनों को छीन कर उठाकर ले गए। शिकायत में उल्लेख है कि इनके उक्त कृत्य से शिविर में उपस्थित हुए आवेदकों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों का ऑनलाइन पंजीयन नहीं किया जा सका। पुलिस ने शिकायत के आधार पर शिवम पांडेय, ओमप्रकाश चौधरी सहित तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया है।
इन कर्मचारियों को किया सस्पेंड
इस मामले में पंजीयन काउंटर पर ड्यूटी पर लगे 5 कर्मचारियों पर भी लापरवाही करने पर कार्यवाही की गई है। जिसमें पटवारी दीपक शर्मा,पटवारी दीपक दांगी, प्रतीक पाराशर, सहायक ग्रेड 3 प्रमोद वर्मा, सहायक ग्रेड 3 प्रशांत शर्मा को निलंबित किया गया है। इसके अतिरिक्त पंजीयन काउंटर पर शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। उनके विरुद्ध भी कार्यवाही के लिए एसडीएम द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है।