SHIVPURI NEWS - श्रीमंत सरकार के दरबार का इफेक्ट, स्वास्थ्य विभाग के 4 कर्मचारी लाइन अटैच, पढिए मामला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बीते दिनों शिवपुरी-गुना के सांसद और देश के केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना जनदरवार लगाया था। इस जनदरवार की धूम अभी भी सुनी जा रही हैं सिंधिया के जनदरवार के इफेक्ट के चलते कोलारस में स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम,बीएसीएम,बीईई फार्मासिस्ट को लाइन अटैच कर दिया है। इनमे से दो कर्मचारियों को भोपाल पहुचा दिया गया है वही दो अन्य कर्मचारियों को शिवपुरी में स्वास्थ्य केन्द्र से हटा कर अन्यत्र पदस्थ कर कर दिया गया है।

आवेदन निराकरण की समीक्षा बैठक का आयोजन

जानकारी के अनुसार पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कोलारस में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया था। उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आवेदनों के निराकरण की समीक्षा के संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषिश्वर ने 20 फरवरी की शाम को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया था। इस संबंध में उन्होंने सीबीएमओ डॉ आशीष व्यास को सूचना देते हुए संबंधित स्टाफ को बैठक के लिए रोकने के निर्देश दिए थे।  

बैठक को नजरअंदाज कर कर्मचारी मुख्यालय छोड़ गए सीबीएमओ डा व्यास ने सभी कर्मचारियों को बताया कि सीएमएचओ समीक्षा बैठक के लिए कोलारस आ रहे हैं, सभी बैठक में शामिल होने के लिए रुक जाएं। बताया जा रहा है कि इसके बावजूद बीपीएम रजनीश श्रीवास्तव, बसीएम विवेक पचौरी, बीईई हेमलता खत्री, फार्मासिस्ट सृजन राजे कोलारस मुख्यालय छोड़कर शिवपुरी आ गए। जब सीएमएचओ डा. संजय ऋषिश्वर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे तो वहां उन्हें समीक्षा बैठक के लिए सिर्फ सीबीएमओ डॉ. आशीष व्यास ही मिले। इस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्वास्थ्य केंद्र से हटा दिया है।

यह था उल्लेख नोटिस में

नोटिस में उल्लेख किया गया है कि 20 फरवरी को शाम 7:00 बजे मेरे द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस पर जनसुनवाई कार्यक्रम की समीक्षा की गई थी, जिसमें आप आपका यह कृत्य आपकी उदंडता एवं कार्य के प्रति लापरवाही एवं मनमर्जी व हठधर्मिता को प्रदर्शित करता है। इसके अलावा उक्त कृत्य संविदा मैन्युअल 2021 के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आता है।

किसे कहां किया रिलीव किसे दिया चार्ज

वीपीएम रजनीश श्रीवास्तव को मिशन संचालक एनएचएम भोपाल रिलीव किया गया है, उनका प्रभार आरबीएसके चिकित्सक डॉ. नीलेश महते को दिया गया है। वीसीएम विवेक पचौरी को मिशन संचालक एनएचएम भोपाल रिलीव किया गया है, उनका प्रभार आरबीएसके चिकित्सक डा. रश्मि यादव को दिया गया है। वीईई हेमलता खत्री को सीएचसी खनियाधाना स्थानांतरित किया गया है। उनका प्रभार मलेरिया सुपरवाइजर दाऊदयाल खेमरिया को दिया है। फार्मासिस्ट सृजन राजे का पीएचसी खोड़ स्थानांतरित किया गया है। उनका प्रभार फार्मासिस्ट बालेंदु रघुवंशी को दिया गया है।