बैराड़। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में रहने वाली एक विवाहिता को उसकी 3 मासूम बेटियों के साथ ससुरालियों ने घर से भगा दिया। बताया जा रहा है कि विवाहिता से लगातार दहेज की डिमांड की जा रही थी। डिमांड नही होने पर उसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने पति व ससुर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम नंदौरा निवासी रुक्मिणी 25 पत्नी धर्मेंद्र धाकड़ ने बैराड़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि साल 2018 में बैराड़ में सामूहिक विवाह सम्मेलन में धर्मेंद्र पुत्र बाईसराम धाकड़ से शादी हुई थी। शादी के बाद उसकी तीन बेटियां हो गईं। पति धर्मेंद्र शराब पीने लगा। ससुराल वालों ने एक दो साल अच्छी तरह रखा। धर्मेंद्र ने शराब के लिए मेरे जेवर व घर का सामान बेच दिया। सामान बेचने से रोका तो मारपीट करने लगता।
ससुर बाईसराम व पति धर्मेंद्र ने मायके से 1 लाख रु. कैश व एक बाइक लाने की मांग की। मायके वाले और रिश्तेदारों के समझाने के बाद भी दहेज की मांग पर अड़े रहे। 13 फरवरी को धर्मेंद्र शराब पीकर आया और गालियां देने लगा। मना करने पर पति धर्मेंद्र और ससुर बाईसराम ने लात घूसों से मारपीट कर दी। दोनों कहने लगे कि तून दहेज में बाइक और एक लाख रु. नहीं लाई तो तुझे नहीं रखेंगे। मायके धौलागढ़ में भाई को फोन लगाया। दूसरे दिन 5 साल, 3 साल और 1 साल की तीनों मासूम बेटियों को लेकर मायके आ गई।