SHIVPURI NEWS - स्कूली बच्चों का कार से सड़क पर स्टंट, खिड़की पर लटके थे,32500 रुपए का जुर्माना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की सडको पर बीते 3 दिवस पूर्व 5 कारो में कुछ युवक स्टंट कराते हुए चला रहे थे। इस खतरनाक रूप से चल रही कार का आमजन ने वीडियो बना लिया और पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को भेज दिया। इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि इन कारों की पहचान कर कार मालिक पर कार्यवाही की जाए।

यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने बताया कि यह वीडियो झांसी तिराहे क्षेत्र थीम रोड का है,इस मामला 31 जनवरी का है और यह वीडियो 10 फरवरी को वायरल हुई थी। यह वीडियो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के पास पहुंची थी। उन्होंने इन कार चालको की पहचान कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

बताया जा रहा है कि यातायात पुलिस ने इन पांच गाड़ियों को शहर मे लगे कैमरो से इनके नंबरो को ट्रेस किया है। यह बच्चे अपने स्कूल के वार्षिक समारोह से लौट रहे थे। यह पांच कार थी और इनमे अन्य बच्चे भी थे जो खिडकियो पर लटके हुए थे और कार चल रही थी,कुल मिलाकर स्कूली बच्चे अपनी और पब्लिक की जान जोखिम में डालकर सड़क पर कार चलाते हुए स्टंट कर रहे थे।

यातायात पुलिस ने अर्जुन सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी सकलपुर थाना सतनवाड़ा कार क्रमांक  DL8CJZ-7910,दिव्यांश सोनी पुत्र प्रकाश सोनी निवासी शंकर कॉलोनी मामा टावर शिवपुरी कार क्रमांक MP 07 ZM 3847,इंशान खान पुत्र इस्लाम खान निवासी लकी गार्डन जवाहर कॉलोनी शिवपुरी कार क्रमांक MP 07 CK 1646,आर्यन सिंह पुत्र मुनेन्द्र सोलंकी कार क्रमांक MP 07 CK 5617और सुखपाल सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी झांसी रोड कोटा कार क्रमांक MP 07 ZM 3119 को नोटिस भेजा। बताया जा रहा है कि इन सभी पांच करो पर 6500-6500 रुपए का जुर्माना किया गया है। इन सभी कारो से टोटल 32500 रुपए की वसूली की कार्यवाही की गई है।