SHIVPURI NEWS - दिल्ली में अटका शिवपुरी के 3000 हितग्राहियों का PM जनमन का आवास पैसा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के लगभग 3 हजार हितग्राहियों का जनमन आवास का पैसा अटका है। इन हितग्राहियों की पहली और किसी हितग्राही की दूसरी किस्त जारी हो चुकी है,लेकिन आगे की किस्त जारी नहीं होने के कारण गरीब के सिर से छत वंचित हो चुकी है। हितग्राही आफिसो के चक्कर लगा लगाकर थक चुके है लेकिन फंड नहीं होने के कारण उनकी किस्त जारी नहीं हो रही है और उनके आवास अधूरे पडे है।

नए बजट में पीएम जनमन आवास के लिए भारी भरकम बजट की घोषणा की है और इसका प्रचार प्रचार भी भाजपा के मंत्री और नेता कर रहे है लेकिन शिवपुरी के अटके इस बजट का किसी के पास कोई जवाब नहीं है।

शिवपुरी जिले में तीन हजार से ज्यादा हितग्राहियों की दूसरी और तीसरी किस्तें पेंडिंग पड़ी हुई हैं। ऐसे में आवासों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कैसे हो। इस पूरे मामले से जब जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अवगत कराया गया तो उनका कहना था कि वह इस स्थिति की समीक्षा करेंगे कि आखिर किन कारणों के चलते पोएम जनमन आवास की किस्तें पेंडिंग हैं। उनका कहना है कि जो भी परेशानी है वह फिर चाहे तकनीकी हो या बजट संबंधी सभी का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा।

जनसुनवाई में आते है मामले

मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में यह मामले सामने आते है कि हमारे आवास की किस्त जारी नहीं हो रही है। अगर पूरे जिले की जनसुनवाई की बात करे तो हर मंगलवार को ऐसे आवेदन सबसे अधिक देखने को मिल रहे है।

शिवपुरी जिले के पिछोर विकासखंड में 664 आवास,बदरवास मे 540 आवास,शिवपुरी में 245 आवास,पोहरी में 352 आवास,कोलारस में 443 आवास,खनियाधाना में 339 आवास,करैरा में 198 आवास और नरवर विकासखंड में 242 आवासों का पैसा फंड के अभाव में रिलीज नहीं हो पाया है।

पैसा  नही होने के कारण किस्त नहीं पहुंच रही हैं

मैं इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चुका हूं। मेरे स्तर पर कोई भी किस्त पेंडिंग नहीं है। जब भी खाता चेक करते हैं तो उसमें इन्सुफिसिएंट फंड लिखा आता है। दिल्ली से ही पैसा नहीं आया है, इस कारण हितग्राहियों की किस्त नहीं पहुंच पा रही हैं। मुकेश शाक्य, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, नरवर

दिल्ली से पैसा नही आया है

मैं अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से और पत्राचार करके इस संबंध में चर्चा कर चुका हूं। समस्या के निराकरण के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दिल्ली से ही पैसा नहीं आ पाने के कारण हितग्राहियों को राशि नहीं मिल पाई है।
सोनपाल यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, बदरवास, जिला शिवपुरी।

अधिकारियों की समीक्षा करूंगा

नरेंद्र मोदी सहित हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहद संवेदनशील हैं। अगर हितग्राहियों को जनमन आवास की किस्त नहीं मिल पा रही है तो मैं इसे लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा करूंगा। जो भी समस्या आ रही है, उसके समाधान का हर संभव प्रयास जल्द से जल्द किया जाएगा। प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री शिवपुरी।