पोहरी। शिवपुरी जिले पोहरी तहसील में कटरा मोहल्ले में किराए से कमरा लेकर रहने वाली एक 12वीं क्लास की स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। स्टूडेंट बैराड़ थाना सीमा के गांव दुल्हारा के रहने वाली थी। स्टूडेंट अपने छोटे भाई के साथ पोहरी रहती थी। परिजनों ने आरोप लगाए है कि कमरे के पास ही एक कमरे में रहने वाले 2 युवक उसे परेशान कर रहे थे। उनकी प्रताडना से तंग होकर ही उसने फांसी लगाई है।
परिजनों का आरोप है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है उसकी मारपीट की गई उसकी पीठ पर डंडो से पीटे जाने के निशान है। 25 फरवरी, मंगलवार को परीक्षा देकर वह गांव लौटी थी। इसके अगले दिन बुधवार को उसने फांसी लगा ली। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक स्टूडेंट्स के ताऊ ने बताया कि उसको उसकी लड़की ने बताया कि जब वह पोहरी से दुल्हारा अपने गांव आ रहे थे तभी किसी का उसके पास फोन आया था,वह बोल रही थी कि वह एक या दो दिन ही जिंदा रहेगी,जब वह पेपर देने गई थी जब एक घंटे रोई थी पेपर के बाद भी घर आकर रोई थी।
6 दिन पहले की थी सुसाइड की कोशिश
छात्रा ने 20 फरवरी को कुछ गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। तब हालत बिगड़ने पर उसे ग्वालियर रेफर किया गया था। 21 फरवरी को हालत में सुधार के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जिसके बाद छात्रा अपनी पढ़ाई में जुट गई थी।
ताऊ बोले, प्रताड़ना के कारण जान दी
छात्रा के ताऊ ने आरोप लगाया कि उसकी पीठ पर मारपीट के निशान मिले हैं। युवकों की प्रताड़ना के कारण ही उसने खुदकुशी जैसा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को जब वह परीक्षा देने पोहरी आई, तो काफी सहमी हुई थी। वह 10वीं कक्षा से ही पोहरी कस्बे में किराए के कमरे में रह रही थी। छोटा भाई भी साथ रहता है।
ताऊ ने बताया कि उसी मकान में एक युवक किरायेदार था। दूसरा युवक पड़ोस में कुछ महीने पहले आया था। दोनों आपस में दोस्त है। छात्रा के ताऊ ने इन दोनों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। ताऊ ने बताया कि छात्रा के पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। परिवार उसकी पढ़ाई जारी रखना चाहता था। इसलिए उसे पढ़ा रहे थे।