SHIVPURI NEWS - उत्कृष्ट विद्यालय के 288 स्टूडेंट्स को मिलेंगी लैपटॉप की राशि, दो को मिली स्कूटी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिक्षा वर्ष 2023-2024 का माध्यमिक शिक्षा मंडल का 12वीं का रिजल्ट प्रदेश में नीचे से दूसरे नंबर पर आया था लेकिन जिले के उत्कृष्ट विदयालयो का रिजल्ट सराहनीय रहा था इसी कारण मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के अंतर्गत शिवपुरी के उत्कृष्ट विद्यालय के 12वीं कक्षा के 288 स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपए के हिसाब से लैपटॉप की राशि मिल रही हैं।

वही विद्यालय के टॉपर दुष्यंत भार्गव तथा काव्या श्रीवास्तव को स्कूटी क्रय करने के लिए 90 हजार रुपए की राशि मध्य प्रदेश सरकार से प्राप्त हुई है जिस वजह से जिला उत्कृष्ट विद्यालय में इस दफा भी अभिभावक अपने बच्चों के दाखिले के लिए बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं।

उत्कृष्ट विद्यालय व मॉडल स्कूलों में दाखिले के लिए बडी लास्ट डेट

मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल जिला उत्कृष्ट विद्यालय और जिले के 7 मॉडल स्कूलों में 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव का कहना है कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 फरवरी से बढ़ाकर 15 फरवरी कर दी गई है।

इसके लिए वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट एमपी ऑनलाइन डॉट जीओवी डॉट इन पर किसी भी कियोस्क सेंटर के माध्यम से फोटो, आधार कार्ड व 200 रुपए शुल्क का भुगतान कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।

जिला उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि जिला उत्कृष्ट विद्यालय एवं जिले के मॉडल स्कूलों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 8 मार्च को प्रदेश भर में किया जाएगा।

यह परीक्षा जिला उत्कृष्ट विद्यालय की 240 सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित होगी जिसमें मौजूदा सत्र में कक्षा 8 में हिंदी अथवा अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाना अनिवार्य होगा। इसके बाद विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार कर उपलब्ध सीटों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।