SHIVPURI NEWS - जिले के 281000 किसानों के खातों में पहुंची 56 करोड़ की राशि

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त वितरण का कार्यक्रम को पी.एम. किसान उत्सव के रूप में मनाया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त का हस्तांतरण सीधे कृषकों के खाते में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से किया। जिसमें जिले के 2 लाख 81 हजार 117 किसान हितग्राहियों को 56.22 करोड़ की राशि का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया गया है।

जिला स्‍तरीय कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी में आयोजित किया गया। इसमें जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव, जनपद पंचायत शिवपुरी अध्यक्ष हेमलता रावत, कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी-कर्मचारी और किसान हितग्राही उपस्थित थे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।

अतिथियों ने कार्यक्रम के दौरान किसानों से चर्चा की और कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के कल्‍याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न योजनाओं से किसानों को जोड़ा जा रहा है। इससे किसान आत्मनिर्भर बन रहे है।

पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त में जिले के लाखों किसान लाभान्वित हुए हैं जिसमें तहसील करैरा के 32419 लाभार्थियों को, तहसील कोलारस के 26452 लाभार्थियों को, तहसील खनियाधाना के 34356 लाभार्थियों को, तहसील नरवर के 32610 लाभार्थियों को, तहसील पिछोर के 47359 लाभार्थियों को, तहसील पोहरी के 24794 लाभार्थियों को, तहसील बदरवास के 16866 लाभार्थियों को, तहसील बैराड़ के 17656 लाभार्थियों को, तहसील रन्नौद के 16222 लाभार्थियों को तथा तहसील शिवपुरी के 32383 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।