शिवपुरी। शिवपुरी के करैरा अनुविभाग के दिनारा कस्बे के आवास डेरा मोहल्ले में रहने वाली 5 साल की मासूम के बलात्कार के मामले में बीते रोज करैरा में सर्व समाज ने मप्र के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में आरोपी नाबालिग के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। वही पीडिता को जल्द ही स्वस्थ करने के लिए जीआरएमसी ग्वालियर की डॉक्टरों की टीम मेहनत कर रही है।
सर्व समाज के द्वारा सौंपे गए अनुविभागीय अधिकारी अजय शर्मा को ज्ञापन में मांग की है कि पीड़ित बच्ची का दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज कराया जाए। यही आज दिनांक तक न से अपराधी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है और न ही शराब मंदी पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की गई है। ज्ञापन देने समय कहां गया कि यह आंदोलन जब तक चलेगा जब तक अपराधी के मकान पर बुलडोजर नही चला तब तक यह आंदोलन समाप्त नही होगा।
हेल्थ बुलेटिन रूह कंपा देगी
दरिंदगी का शिकार हुई बच्ची जब जयारोग्य अस्पताल में आई तो उसका हाल देखकर डॉक्टर भी हैरान थे। बच्ची के शरीर पर कई घाव थे, लेकिन डॉक्टरों के लिए समस्या थी उसके प्राइवेट पार्ट्स, जो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे। जैसे-तैसे बच्ची को हौसला दिया और एनेस्थीसिया की मदद से बच्ची को बेहोश कर जयारोग्य अस्पताल के डॉक्टरों ने बड़ा ऑपरेशन किया।
प्राइवेट पार्ट्स पर 28 टांके लगाए गए। अलग से मलद्वार भी बनाया गया। डॉक्टरों की टीम अब रोज उसके पास आती है। उसका हालचाल जानती है, लेकिन वो कोई जवाब नहीं देती। खामोश रहती है, क्योंकि वो खुद नहीं समझ पा रही कि आखिर उसके साथ ये क्या हो गया। करवट लेने की चाहत में थोड़ा हिलने पर भी शरीर का बेदर्द दर्द उसे रोने पर मजबूर कर देता है।
डॉक्टरों ने बचा ली जान लेकिन हालत नाजुक
जेएएच के डॉक्टरों की टीम ने मासूम बच्ची का दो घंटे ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली। जबकि उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। यह ऑपरेशन जेएएच के पीडियाट्रिक सर्जन डॉ. विनय माथुर, एसआर डॉ. चित्रांगद और स्त्री रोग विभाग के विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची का प्राइवेट पार्ट और मलद्वार बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त थे। करीब 28 टांके लगाकर उसे कवर किया गया है। कोलोस्टोमी भी की गई, जिसमें बच्ची की बड़ी आत को काटकर अलग से पेट पर मलद्वार बनाया गया। वहीं बच्ची को यूरिन के लिए कैथेटर डाला गया है। डॉक्टरों के अनुसार जब घाव भर जाएंगे तो अलग से बनाए इस मलद्वार को हटा दिया जाएगा।
बाल पकड़कर दीवार में कई बार सिर मारा
घटना 22 फरवरी शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में एक गांव की है। यहां पांच साल की मासूम बच्ची को आरोपित किशोर ने शराब के नशे में एक सूने मकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि आरोपित ने दुष्कर्म के लिए उसका सिर कई बार दीवार में मारा और टांग पर पैर रखकर चीरने का प्रयास किया। इस बीच बच्ची के छोटे भाई और अन्य कुछ बच्चों ने आरोपित को देख लिया। वे चीखने लगे तो नाबालिग आरोपित मासूम को छोड़ कर भाग गया। बाद में बच्चों की निशानदेही पर ही आरोपित की पहचान हुई है। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
डीन बोले-डॉक्टरों ने जो किया वह प्रशंसनीय है
बच्ची को रिकवर करने के लिए गायनिक विभाग व सुपर स्पेशलिटी पीडियाट्रिक टीम द्वारा ऑपरेशन किया गया था। उसकी कोलोस्टोमी भी की गई है। करीब 28 टांगे लगाए गए है। बच्ची को पूरी तरह से रिकवर किया जा रहा है। वह ठीक है। डॉक्टरों द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है। इन सभी चिकित्सकों को प्रशंसा पत्र दिया जाएगा।
डॉ. आरकेएस धाकड़, डीन जीआरएमसी