शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इंदार थाना सीमा में आने वाले रामगढ़ गांव में निवास करने वाले 3 तीर्थ यात्रा और बिजरौनी गांव के एक व्यक्ति की मौत गुजरात के सातपुरा हिल स्टेशन के पास हो गई थी। घटना रविवार की सुबह साढ़े चार बजे की थी। गुजरात से शिवपुरी जिले के रामगढ़ गांव की लगभग 900 किलोमीटर की दूरी है। एंबुलेंस से शिवपुरी आई डेड बॉडियो को शिवपुरी तक आने में लगभग 24 घंटे से अधिक लगे। आज दोपहर बाद एंबुलेंस शिवपुरी आ गई थी। इन सभी 4 तीर्थ यात्रियों का शाम के समय अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
गुजरात के सापुतारा हिल स्टेशन की 35 फीट गहरी खाई में रविवार की सुबह 4:15 बजे तीर्थ यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे शिवपुरी जिले के तीन तीर्थ यात्रियों व ट्रेवल एजेंट सहित 4 लोगों की मौत हो गई। दोनों महिला तीर्थ यात्री और ट्रेवल एजेंट रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं। जबकि तीसरा तीर्थयात्री बिजरौनी गांव से है। मौत की खबर पता चलते ही दोनों गांवों में मातम छा गया।
गुजरात बस हादसे में ग्राम रामगढ़ निवासी मृतक ट्रेवल एजेंट भोलाराम कुशवाह के साथ उनके दो बेटे रवि कुशवाह और खैरू कुशवाह भी साथ गए थे। दोनों बेटे दूसरी बसों में थे। बड़े बेटे रवि कुशवाह ने फोन पर बताया कि जो बस खाई में गिरी, वह हमारे आगे कुछ दूरी पर चल रही थी। बस कम पलट गई, हमें पता ही नहीं चला। हम घाटी पर 8 किमी आगे तक निकल चुके थे, तभी हलवाई का कॉल आया और बस पलटने की बात बताई।
द्वारिकापुरी से पुष्कर होते हुए 4 दिन में वापसी थी, उससे पहले ही हुआ हादसा
चार बसों से तीर्थ यात्री 23 दिसंबर को 45 दिन की चार धाम तीर्थ यात्रा पर निकले थे। हादसे से पहले तीर्थ यात्री रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी, जगन्नाथपुरी, गंगा सागर आदि तीर्थ स्थलों की यात्रा कर चुके थे। यात्रा के 41वें दिन सुबह नासिक के पंचवटी से द्वारका जा रहे थे, फिर सोमनाथ के दर्शन करना थे। महन 4 दिन का टूर बचा था, मेंहदीपुर बालाजी और पुष्कर होते हुए घर वापसी होनी थी।
हादसे में मौत के बाद चारों शव डांग जिले के सिविल हॉस्पिटल से रविवार की दोपहर बाद एंबुलेंस से शिवपुरी के लिए रवाना हो गए थे। रात भर एंबुलेंस चलने के बाद एम्मी बॉर्डर से कोलारस प्रशासन ने ड्राइवर भिजवाए हैं, ताकि समय पर एंबुलेंस पहुंच जाएं। रामगढ़ की महिला कमलेश बाई और गुड्द्धी के बेटे व बेटियों की शादी हो चुकी है। ट्रेवल एजेंट भोलेराम की पत्नी कमला नाई कुशवाह अपनी बहन के गांव पौरोठ गई थीं, जिन्हें पति की मौत के बारे में नहीं
मध्यप्रदेश शासन के सीएम डॉ मोहन सिंह यादव ने मृतको की परिजनो के 4—4 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों के परिजनों को एक एक लाख रूपए की सहायता राशि की घोषणा की है।