शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों में अलग अलग घटनाओं में 1 महिला सहित मजदूर की मौत हो गई है,दोनों ही मामले पोहरी विधानसभा क्षेत्र के है। शनिवार की शाम 6 बजे पोहरी श्योपुर रोड पर एक सड़क हादसे में पति की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। इस हादसे में घायल पत्नी की इजाल के दौरान रविवार की देर शाम मौत हो गई। वही छर्च थाना सीमा में एक ट्रैक्टर के पलटने के कारण मजदूर की मौत की खबर मिल रही है।
शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना क्षेत्र के जिगनी मेहरौली रोड़ पर रविवार की दोपहर सीमेंट की बोरियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घटना में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर घायल है।
जानकारी के मुताबिक सीमेंट की 30 बोरियों से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली मेहरौली गांव के लिए पोहरी से जा रही थी। रविवार की दोपहर यह ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक से तुलसी यादव के खेत के पास खराब सड़क होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे मजदूर चिमन उम्र 50 साल पुत्र बादाम आदिवासी की मौके पर ही दबने से मौत हो गई, जबकि पूरन आदिवासी गंभीर घायल है। घायल को पहले पोहरी फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना में चालक व दो अन्य लोगों को मामूली चोटे आई है। छर्च थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
हादसे में पति की मौत के बाद घायल पत्नी ने भी दम तोड़ा
पोहरी थाना अंतर्गत श्योपुर रोड पर बीते रोज हुए सड़क हादसे में घायल महिला ने देर रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि महिला के पति की घटना के दौरान ही हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक ग्राम अतवेई निवासी रामबाबू उम्र 40 साल पुत्र मनीराम यादव अपनी पत्नी प्रेमबाई उम्र 35 साल के साथ शनिवार को शाम 6 बजे श्योपुर रोड से गुजर रहा था। तभी श्योपुर से आ रही बालाजी बस चालक ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी। घटना में रामबाबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी को घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां देर रात प्रेमबाई ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।