SHIVPURI NEWS - स्मिता जैन ने आधी रात किया 1 करोड़ की सरकारी जमीन पर कब्जा - खानियाधाना में शिकायत

Bhopal Samachar

खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खनियाधाना तहसील में स्थित पिछोर रोड पर एक करोड की सरकारी जमीन पर कब्जा कर निर्माण करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले की शिकायत खनियाधाना तहसीलदार को की गई थी,इस मामले मे तहसीलदार निशिकांत ने इस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के ओदश किए है।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना तहसील मौजा पटवारी ग्राम पौठयाई के शासकीय भूमि सर्वे नंबर 410/2 पर अवैध अतिक्रमण कर निर्माण शुरू कर दिया गया है। इस सरकारी भूमि की कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है,इस मामले की शिकायत तहसीलदार खनियाधाना निशिकांत जैन को की गई थी।

बताया जा रहा है कि इस प्रकरण में खनियाधाना तहसीलदार  प्रकरण क्रमांक 0021/अ-68/2024-25 से इस शासकीय भूमि से कब्जा हटाने के लिए स्मिता जैन पत्नी अभिषेक जैन ग्राम पौठयाई को भूमि सर्वे नंबर 410/2 से कब्जा हटाने के आदेश दिए थे। अब बताया जा रहा है कि कब्जाधारी ने अभी तक इस सरकारी जमीन से कब्जा नहीं हटाया इस कारण तहसीलदार ने इस भूमि से कब्जा हटाने के लिए एक दल बना दिया है।

इस दल में नायब तहसीलदार तहसील खनियाधाना रामनरेश आर्य,पटवारी लोकेन्द्र सिंह भदौरिया,जितेन्द्र सगर,मनोज निगम,अनिल एक्का,रघुराम भगत और रामभरेया जादौन को शामिल किया है।