SHIVPURI NEWS - कुंए में मरी मिली थी 19 साल की विवाहिता, दहेज में बोलेरो और 4 लाख की डिमांड

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में आने वाले राई गांव में 19 साल की नवविवाहिता की लाश बीते 24 फरवरी को कुंए में मरी मिली थी, विवाहिता अपने घर से लापता थी। पुलिस ने इस मामले में पति और सास-ससुर पर मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता से एक बोलेरो और 4 लाख की मांग की जा रही थी,इसलिए वह प्रताड़ित हुई थी। विवाहिता की शादी 8 माह पूर्व ही हुई थी।

बीते 24 फरवरी को कोलारस थाना सीमा में आने वाले राई गांव में निवास करने वाली 19 साल की रजनी कुशवाह उम्र 19 साल पत्नि रोहित कुशवाह की लाश ससुराल के पास के ही कुंए में मिली थी। ससुरालियों का कहना था कि रजनी आज सुबह 6 बजे ही घर से गायब हो गई थी। आज दोपहर 11 बजे उसकी लाश मिली है,पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने मृतक रजनी कुशवाह के मायके पक्ष के कथनों एवं मृतिका का पीएम रिपोर्ट से मृतिका के पति रोहित कुशवाह, ससुर बाली कुशवाह, सास नब्बोबाई कुशवाह द्वारा दहेज में 04 लाख रुपये व बुलेट गाड़ी की मांग कर प्रताड़ित करने से मृतिका ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली थी,पुलिस ने इस मामले में पति सास-ससुर पर  विरुद्ध थाना कोलारस पर अपराध क्रमांक 55/2025 धारा  85,80,3(5) बी.एन.एस. 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का कायम कर विवेचना में लिया गया ।