बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास के अटलपुर गांव में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। किशोर ने 20 फरवरी को जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज ले गए। डॉक्टरों ने उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की। तीन दिन के इलाज के बाद शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस संबंध में परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है।
परिजनों के बयान लिए जाएंगे
परिजनो ने बीमार रहने की बात बताई है। बदरवास थाना प्रभारी विकास यादव का कहना है कि मर्ग डायरी थाने आने के बाद मामले में परिजनों के बयान लिए जाएंगे।