SHIVPURI NEWS - बूडदा गांव से 17 साल की नाबालिग घर से हुई गायब

Bhopal Samachar

पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के गोवर्धन थाना सीमा में आने वाले बूडदा गांव में निवास करने वाली एक 17 साल की नाबालिग घर से फरार हो गई,बताया जा रहा है,नाबालिग की मॉ और भाई  जड़ खोदने जंगल में चले गए,और में उपस्थित चाचा गांव में चला गया,जब वह घर लौटा तो घर पर भतीजी नही थी। चाचा की सूचना पर गोवर्धन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर किशोरी की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बूढ़दा गांव से 17 साल की किशोरी 7 फरवरी को लापता हो गई है। चाचा पूरन आदिवासी ने गोवर्धन थाने में सूचना दी। पूरन का कहना है कि बड़े भाई सोने राम का निधन हो चुका है। तीन बेटियों में से दो की शादी हो गई है। भाभी व दो भतीजों के संग सबसे छोटी भतीजी संग रहते हैं।

भाभी व छोटा भतीजा जंगल में जड़ खोदने चले गए। मुझसे भतीजे को देखे रहने की बात कही। दोपहर 12 बजे लड़की को घर छोड़कर मैच देखने चला गया। शाम 6 बजे घर लौटा तो भतीजी लापता थी। पूरन पनिहार के भटपुरा गांव का बादल आदिवासी संदेह जताया है।