SHIVPURI NEWS - तोमर बिल्डर, सरकारी जमीन से 17 करोड़ की मुरम चोरी, पोकलेन और 4 डंपर पकड़े

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पोहरी विधानसभा की झिरी रोड के सोल्डर भरने के लिए ठेकेदार के चार डंपर व एक पोकलेन मशीन शुक्रवार को मुरम का अवैध उत्खनन करते समय जब्त किए है । प्रशासन ने नाप तौल कराई तो मौके से 1.13 लाख घन मीटर अवैध मुरम उत्खनन मिला है। अनुमानित पेनाल्टी 17 करोड़ आंकी जा रही है। कलेक्टर शिवपुरी के निर्देश पर एसडीएम, तहसीलदार ने - पुलिस व खनिज विभाग के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जामखो गांव में सरकारी सर्वे नंबर 1992/1/2 कथा 2.40 हेक्टेयर में अवैध उत्खनन की सूचना पर कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने एसडीएम उमेश कौरव, डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा, नायब - तहसीलदार शिवम उपाध्याय व खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास को पुलिस बल के साथ मौके पर भेजा। उक्त सरकारी नंबर में 2.23 हेक्टेयर में 4 डंपर क्रमांक एपी 07 एचबी 5029, एमपी 07 एचबी 4413, एमपी 07 एचबी 5112, एमपी 07 एचबी 4417 और एक पोकलेन मशीन अवैध उत्खनन करते मिली।

मौके पर मिले डंपर चालकों ने बताया कि यह उत्खनन तोमर बिल्डर कंपनी मालिक प्रताप सिंह तोमर करवा रहे हैं। मुरम उत्खनन कर सिंह निवास से भौराना रोड के शोल्डर भरे जा रहे थे। मुरम उत्खनन की ठेकेदार द्वारा स्वीकृति नहीं ली गई।

चार हिस्सों में 1.13 लाख घन मीटर अवैध मुरम उत्खनन
पहले गड्ढे में 24 हजार, दूसरे गड्ढे में 4 हजार, तीसरे गड्ढे में में 37800 घन मीटर और चौथे में 4 48 हजार सहित चारों गड्‌डों में 113800 घन मीटर अवैध मुरम उत्खनन पाया गया है। 50 रु. घन मीटर रॉयल्टी से 15 गुना पेनल्टी लगाने के बाद दो गुना एनजीटी जोड़कर पेनल्टी की कुल रकम 17 करोड़ पार पहुंच रही है। खनिज विभाग प्रकरण बनाकर कलेक्टर कोर्ट में पेश करेगा, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी।