SHIVPURI NEWS - बम्हारी के गोलू पाल ने किया 16 साल की किशोरी का अपहरण,मामला दर्ज

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के भौंती थाना सीमा की खोड  चौकी सीमा में निवास करने वाली एक 16 साल की नाबालिग गायब हो गई। नाबालिग की मॉ ने पुलिस को बताया कि बेटी के गायब होने के पीछे एक युवक पर संदेह जताया ह। पुलिस ने संदेही युवक के खिलाफ मामला दर्ज नाबालिग का मामला दर्ज कर लिया है।

ग्राम हिम्मतपुर निवासी विवाहिता का कहना है कि मेरी दो बेटी व एक बेटा है। 16 साल की बेटी 21 फरवरी की रात 11 बजे के बाद से गायब है। हम सभी 21 फरवरी की रात 11 बजे खाना खाकर सो गए थे। रात 12:30 बजे नींद खुली तो बेटी के कमरे का गेट खुला था।  बेटी की तलाश में पति ने आसपास और रिश्तेदारी में संपर्क किया। लेकिन बेटी का कोई पता नहीं चला। मां ने बम्हारी गांव के गोलू पाल पर बेटी को अगवा करने का संदेह जताया है।