शिवपुरी। जिले के 140 छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने के चलते अपने स्कूल के टॉपर होने पर स्कूटी मिलेगी। यह घोषणा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन सिंह यादव ने की थी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने जिले के टॉपर छात्रों की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल को विमर्श पोर्टल के जरिए भेज दी है। आज बुधवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के खाते में राशि जारी करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव ने घोषणा की थी कि बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने में जिस स्कूल का एक छात्र-छात्रा कक्षा 12 की परीक्षा में अव्वल रहेंगे, उन छात्र-छात्राओं को स्कूटी इनाम में दी जाएगी। यही वजह है कि बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हुए भले ही एक साल होने को आ गया लेकिन छात्र-छात्राओं को स्कूटी नहीं मिल सकी थी।
पर मुख्यमंत्री मोहन सिंह यादव के घोषणा कर देने के बाद अब नए सिरे से इसकी प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई। जिसमें जिले के 140 विद्यार्थियों के नाम स्कूटी के लिए शिक्षा विभाग ने विमर्श पोर्टल पर भेजे हैं। जिनमें हर स्कूल से एक छात्र और एक छात्रा का नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि आज बुधवार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीधे स्कूटी उपलब्ध करायी जाएगी।
जिन छात्रों ने कक्षा 12 वीं में 75% अंक उन्हें लैपटॉप
जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ ने बताया कि कक्षा 12 में जिन विद्यार्थियों ने 75 फ़ीसदी तक अंक हासिल किए हैं, उनको लैपटॉप देने की तैयारी की गई है। इसकी जानकारी संलग्न की जा रही है और जिन छात्र-छात्राओं के 75 फीसदी या इससे अधिक अंक आए हैं, उनको यह लैपटॉप प्राप्त होंगे और इसके लिए एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री विद्यार्थियों के खाते में राशि जारी करेंगे।
लैपटॉप देने के लिए छात्रों की सूची तैयार कर रहे हैं
हमारे जिले में 70 ऐसे स्कूल है जिनमें कक्षा 12 की पढ़ाई होती है। इन स्कूलों के टॉपर छात्र को स्कूटी दी जानी है। भले ही उनका परसेंटेज कुछ भी क्यों न हो। इसकी सूची हमने भेज दी है। लैपटॉप की सूची भी हम तैयार कर रहे हैं कि किन विद्यार्थियों ने 75 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
समर सिंह राठौड़, जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी