SHIVPURI NEWS - लॉ कॉलेज बनने की रास्ता साफ, 14 करोड़ लागत,5 साल का कोर्स

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कई सालों से चल रहा लॉ कॉलेज भवन का सपना अब पूरा होने वाला है। दो बार देखी गई जमीन निरस्त होने के बाद आखिरकार गुना रोड पर ककरवाया सीआईएटी के सामने नया लॉ कॉलेज भवन बनेगा। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के साथ जमीन का चयन हो गया है।

कॉलेज का निर्माण करीब 14 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से होगा। नए लॉ कॉलेज बनाने का प्रस्ताव पिछले दो सालों से लंबित था और कोई न कोई कारण से उसमें अंडगा लग जाता था, लेकिन इस बार जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रयासों से नए लॉ कॉलेज भवन बनने का रास्ता साफ हो गया है। पीजी कॉलेज के जनभागीदारी अध्यक्ष अमित भार्गव ने बताया कि कॉलेज भवन के लिए 6 हेक्टेयर अर्थात करीब 30 बीघा जमीन को कॉलेज प्रबंधन ने चयनित कर लिया है।

यह नया भवन ककरवाया गांव सीआईएटी के सामने खाली पड़ी शासन की जमीन पर बनेगा। इस नए कॉलेज बनने के लिए विधि क्षेत्र के विद्यार्थियों को न केवल नए कोर्स पढ़ने को मिलेंगे, बल्कि विधि क्षेत्र की नई उच्च डिग्री पाने के लिए अब दूसरे बड़े शहरों में नही जाना पड़ेगा। इन नए भवन के लिए 4 माह पूर्व कॉलेज प्रबंधन ने ऑनलाइन आवेदन किया था और अभी तीन दिन पूर्व ही कलेक्टर शिवपुरी रविन्द्र कुमार चौधरी ने कॉलेज बनाने के लिए ककरवाया के पास जमीन की स्वीकृति दे दी है। कलेक्टर ने इस जमीन को बच्चों की सुरक्षा को देखकर ही आवंटित किया है।

5 वर्षीय एलएलबी सहित अन्य कोर्स होंगे शुरू

बता दें कि अभी लॉ कॉलेज फिजिकल रोड स्थित शासकीय पीजी कॉलेज के भवन में ही पिछले 55 सालों संकाय के रूप में चल रहा है। इसमें केवल स्नातक के बाद का तीन वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम ही संचालित है। नया कॉलेज भवन बनने के बाद इसमें 12वीं के बाद का 5 वर्षीय पाठ्यक्रम बीए एलएलबी, बीकॉम एलएलबी, बीए एलएलबी सहित एलएलएम की सुविधा मिलेगी।

अब इन कोर्सों को करने के लिए ग्वालियर सहित दूसरे बड़े शहरों में जाना पड़ता है। नया भवन बनने के बाद शहर सहित जिले के विधि विद्यार्थियों को बड़ा लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं आज लॉ करने के लिए तीनो वर्ष मिलाकर अभी 360 सीटें ही है, लेकिन नया भवन बनने के बाद यह सीटें बढक़र एक हजार तक हो जाएगी।

दो बार जमीन का चयन होने के बाद हो चुकी है निरस्त

बता दें कि पहले लॉ कॉलेज बनने के लिए ग्वालियर रोड़ स्थित कठमई के पास जगह देखी गई और फिर दूसरी बार आरटीओ कार्यालय के पास जगह को देखा गया। पर दोनो स्थानों पर कोई न कोई कमी के फेर में जमीन का चयन पक्का नहीं हो पाया। इस बार ककरवाया के पास जो 30 बीघा जमीन देखी गई है. यह जमीन हर स्तर व सभी मानकों पर सही है और इसलिए इस जमीन को कॉलेज प्रशासन ने नए लॉ कॉलेज भवन के लिए चयनित कर लिया है। अब जल्द ही जमीन पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के द्वारा भूमि पूजन कराया जाएगा।

यह बोले जनभागीदारी अध्यक्ष

केन्द्रीय मंत्री सिंधिया व स्थानीय विधायक देवेन्द्र जैन सहित कॉलेज प्रबंधन के प्रयासों से ककरवाया सीआईएटी के सामने नए लॉ कॉलेज भवन के लिए जमीन चयनित हो गई है। हम जल्द ही केन्द्रीय मंत्री सिंधिया से इस जमीन पर कॉलेज निर्माण का भूमिपूजन करवाएगें। अमित भार्गव, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष, पीजी कॉलेज शिवपुरी।

इनका कहना है
अभी कुछ दिन ककरवाया के पास जगह आवंटित हो गई है। करीब 14 करोड़ रुपए की लागत से नए लॉ कॉलेज का निर्माण होगा। इससे विधि के छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी। 
दिग्विजय सिंह सिकरवार, एचओडी, विधि विभाग, पीजी कॉलेज शिवपुरी।