SHIVPURI NEWS - 13 साल तक अवैध पत्नि बनाकर रखा,दूसरी शादी की, मारपीट कर भगा दिया

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाने सीमा में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि मुझे नौकरी लगवाने व शादी का वादा कर युवक ने अवैध रूप से पत्नी बनाकर रखा था। अब कई साल बाद जब उसका मुझसे मन भर गया तो उसने मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया है।  पिछोर थाना पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध मामला विवेचना में ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक 38 साल की युवती ने पिछोर थाने में बड़ा बाजार पिछोर निवासी दीपक गुप्ता (55) पुत्र मदनलाल गुप्ता के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। युवती का कहना है कि दीपक गुप्ता ने 13 साल तक मुझे लिव-इन मे अपने साथ अपने मकान में पत्नी बनाकर रखा व मेरे साथ शारीरिक शोषण करता रहा। मैं जब भी शादी की बात करती तो वह टाल देता था।

लगातार तब भी मेरा शारीरिक शोषण करता रहा। करीब 2 साल पहले दीपक मेरे साथ आए दिन लड़ाई झगडा व गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। दीपक ने मुझे अवैध रूप से पत्नी बनाकर रखा और इसी दौरान उसने दूसरी शादी बिना बताए कर ली। 29 जनवरी 2025 को दीपक गुप्ता मेरे घर आया और गालियां देने लगा। मुझे घर से निकाल दिया। बोला रिपोर्ट करने गई तो जान से मार दूंगा।