SHIVPURI NEWS - माधव नेशनल पार्क, जंगल का बंटवारा करने 10 मार्च को आएंगे टाइगर्स, स्पेशल स्टोरी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। 10 मार्च 203 को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 3 टाइगरो को रिलीज किया था। एक नर और दो मादा टाइगरो को छोडा गया थाा। दो मादा टाइगर पन्ना और बांधवगढ़ के पार्क से आई थी वही शिवपुरी के जंगलो पर राज करने के लिए टाइगर बांधवगढ़ से ही लाया गया था। वर्तमान समय में 2 शावक भी शिवपुरी के जंगल में है। अभी तक पार्क का एक ही राजा था लेकिन 2 साल बाद पार्क के जंगल का बटवारा होने वाला है एक नर और मादा टाइगर आने वाले है,कुल मिलाकर इस जंगल के अब 2 राजा होगें।  

बताया जा रहा है कि 10 मार्च 2025 को शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 1 टाइगर के जोडे को मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया रिलीज करेंगे और माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व का भी उद्घाटन करेंगे इसके लिए पार्क प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। अब शिवपुरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना बन रही है।

इस पूरे प्रोग्राम से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि टाइगर्स को छोड़ने के लिए जो जंगल चिन्हित किया गया है, वह काफी अच्छा जंगल है। इस जंगल का चयन पिछले दो टाइगर्स की साल भर की मॉनिटरिंग व गतिविधियों के आधार पर ही यह अध्ययन करके किया गया है कि टाईगर को माधव में किस तरह का जंगल ज्यादा रास आएगा। पार्क प्रबंधन को उम्मीद है कि जिस जंगल में उन्हें छोड़ा जाएगा वह उसी जंगल में अपनी टेरिटरी बना लेंगे।

सीमा में इन गांवों को विलय करने की तैयारी

जिस क्षेत्र में इन टाइगर को छोड़ा जाना है, वहां से टाइगर्स की माधव नेशनल पार्क के अंदर के गांव मामौनी, लखनगुवां, महुआ खेड़ा, चकडोंगर, हरनगर में जाने की आशंका है। माधव नेशनल पार्क की डीएफओ प्रियांशी राठौड़ के अनुसार ऐसे में टाइगर्स और ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरी पड़ताल कर ली गई है। पार्क प्रबंधन द्वारा वहां बनाई गई फेंसिंग व दीवार के कारण टाइगर गांव की तरफ नहीं जा सकेंगे। उनके अनुसार टाइगर्स के पास इतना बड़ा एरिया विचरण करने के लिए है कि यह गांव की तरफ जाएंगे ही नहीं। हालांकि जब इन टाइगर्स के बच्चे होंगे तब जरूर एरिया बढ़ाने की जरूरत पड़ेगी, लेकिन तब तक पार्क के अंदर रह रहे इन 75 परिवारों की मुआवजा संबंधी समस्या का निराकरण भी हो जाएगा।

दस मार्च को ही होगा टाइगर रिजर्व का उद्घाटन

माधव नेशनल पार्क को टाइगर रिजर्व बनाए जाने की कागजी कार्रवाई पूरी हो चुकी है, परंतु अभी टाइगर रिजर्व का उद्घाटन नहीं हुआ है। ऐसे में अभी भी माधव पर नेशनल पार्क के ही साइन बोर्ड लगे हुए है। अधिकारियों का कहना है कि टाइगर को रिलीज करने के साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव माधव नेशनल पार्क के टाइगर रिजर्व होने की घोषणा करते हुए उसका उद्घाटन भी कर देंगे।

जॉर्ज कैसल के पास रिलीज किए जाएंगे टाइगर

टाइगर्स को रिलीज करने के लिए माधव नेशनल पार्क में बने कोठी जॉर्ज कैसल को चिन्हित किया गया है। इसी के आसपास के जंगल में टाइगर्स को रिलीज किया जाएगा। इसके बाद वह पूरे पार्क क्षेत्र में घूम सकेंगे।

24 घंटे होगी मॉनिटरिंग

टाइगर्स को जंगल में छोड़ने के साथ ही उनकी मॉनिटरिंग शुरू कर दी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार शुरुआत में 24 बाय 7 टाइगर्स पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए टाइगर्स के यहां रेडियो कालर तो लगाए ही जाएंगे, इसके अलावा टाइगर्स पर नजर रखने के लिए टीमें भी तैयार की गई है, जो हर समय उन पर नजर बनाकर रखेंगी। -

सीधा जंगल मे छोडे जाएगे टाइगर

टाइगर्स को छोड़ने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। हम जिस जंगल का चयन टाइगर को रिलीज करने के लिए किया है वह उनके लिए सबसे अच्छा स्थान है। इस बार हम टाइगर्स की शाफ्ट रिलीजिंग नहीं करते हुए उन्हें सीधा जंगल में छोड़ेंगे, ताकि वह उसी दिन से अपनी टेरेटरी बनाना शुरू कर दें। दस मार्च को जिस दिन टाइगर्स को छोड़ा जाएगा, उसी दिन टाइगर रिजर्व का भी उद्घाटन सीएम करेंगे।
प्रियांशी राठौड़, डीएफओ, माधव नेशनल पार्क, शिवपुरी।