सतेन्द्र सेंगर पिछोर। पिछोर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी बीपीएम डॉ अखिलेश कनेरिया को आज ईओडब्ल्यू पुलिस ने 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। डॉ अखिलेश अपने ही विभाग की स्वास्थय अधिकारी से शासकीय फंड मे आए मद से 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहे थे,इसकी शिकायत महिला स्वास्थ्य अधिकारी ने ईओडब्ल्यू ग्वालियर एसपी को शिकायत की थी।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाचरौन में पदस्थ महिला स्वास्थ्य अधिकारी रिंका लोधी पदस्थ है। शासकीय योजना में फंड और pvf प्रोत्साहन राशि की निकासी के एवज में डॉ कनेरिया 10 प्रतिशत के हिसाब से 24500 रुपए की रिश्वत की डिमांड कर रहे थे। शासकीय योजना के फड रिलीव में मांगी जा रही 10 प्रतिशत की रिश्वत की शिकायत रिंका लोधी ने ईओडब्ल्यू पुलिस ग्वालियर को कर दी।
आज सुबह लगभग 11 बजे महिला स्वास्थ्य अधिकारी तय शुदा समय पर 10 हजार की रिश्वत देने के लिए पिछोर सरकारी अस्पताल मे स्थित कैंपस में एक क्वार्टर में डॉ अखिलेश कनैरिया को 10 हजार नगद रिश्वत के रूप में दिए। रिश्वत को हाथ मे लेते ही ईओडब्ल्यू पुलिस डॉक्टर के पास पहुंची और हाथो को धुलवाया तो नोटो पर लगा रंग निकलने लगा। खबर लिखे जाने तक ईओडब्ल्यू पुलिस अपनी कार्रवाई में लगी थी।